राजगीर (नालंदा दर्पण)। सिलाव बाजार में एक अजीबोगरीब चोरी का मामला सामने आया है, जहां दो महिलाओं ने आभूषण की दुकान में सोने के जेवर निगलकर चोरी करने की कोशिश की। मामला नवदीया ज्वेलर्स का है, जहां रुवाना खातून और तबस्सुम नाम की दो महिलाएं खरीदारी के बहाने दुकान में आईं और 16 हजार रुपये के सोने के वेंसर और कर्णफूल (झुमके) निगल गईं।
दुकानदार के अनुसार महिलाएं बड़ी दरगाह से खरीदारी के बहाने दुकान में घुसीं और आभूषण देखने लगीं। उन्होंने दुकानदार से सोने का नाक का वेंसर और कान के कर्णफूल दिखाने को कहा। जब दुकानदार थोड़ी देर के लिए दूसरी ओर ध्यान देने लगे तो महिलाओं ने बेहद चालाकी से आभूषण उठाया और उसे तुरंत निगल लिया।
दुकानदार को शक हुआ, लेकिन उस वक्त कुछ स्पष्ट नहीं था। बाद में जब उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देखा तो चोरी का पूरा सच सामने आ गया। वीडियो में साफ दिखाई दिया कि महिलाएं जेवरों को हाथ में लेकर बड़ी सफाई से निगल रही हैं।
जैसे ही चोरी की पुष्टि हुई, दुकानदार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों महिलाओं को हिरासत में लेकर थाना ले गई। अब पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है और मेडिकल जांच के जरिये यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उन्होंने जेवर सच में निगल लिए हैं या नहीं?
- पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, पुलिस ने कब्र से निकाला शव
- राजगीर ब्रह्मकुंड परिसर और इको-टूरिज्म के जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण
- मवेशी बाड़ा में लगी भीषण आग में 160 बकरियां और 40 मुर्गियां हुई खाक
- ACS सिद्धार्थ ने शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों को सौंपी यूं बड़ी जिम्मेवारी
- गैर मजरुआ भूमि पर थ्रेसर लगाने को लेकर भड़की हिंसा, 5 लोग जख्मी