हिलसा (नालंदा दर्पण)। परवलपुर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। प्रेम प्रसंग में एक युवती की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना बीती रविवार रात की है। युवती का गांव के ही एक युवक से प्रेम संबंध था। जिसके चलते कुछ महीने पहले गांव में पंचायती भी हुई थी। अब परिजनों का आरोप है कि उसी युवक ने धागे से गला घोंटकर उसकी हत्या की है। मृतका मांझी जाति से आती है और जिस युवक पर हत्या का आरोप लगा है, वह यादव समाज से आता हैं।
पीड़िता के पिता के अनुसार रात करीब 11 बजे जब घर के सभी सदस्य सो चुके थे, तभी कुछ लोगों ने उन्हें बाहर आकर आवाज दी। उन्हें बताया गया कि उनकी बेटी तालाब के पास घायल अवस्था में पड़ी है। पिता और तीन अन्य लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे, जहां उन्होंने देखा कि युवती की सांसें चल रही थीं। सरपंच को सूचित कर उसे अस्पताल ले जाने की कोशिश की गई। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
परिजनों का आरोप है कि गांव के एक युवक से युवती का प्रेम संबंध था। पांच महीने पहले इस मामले को लेकर पंचायत भी बुलाई गई थी। जिसमें युवक के माता-पिता को भी शामिल किया गया था। पंचायत में दोनों को समझाया गया। लेकिन उसके बाद भी उनका मिलना-जुलना जारी रहा। घटना वाली रात भी उसी युवक ने फोन करके युवती को बुलाया और फिर गले में धागे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।
वहीं परवलपुर थानाध्यक्ष पप्पू कुमार सिंह ने बताया कि मामला संदिग्ध है और जांच के सभी पहलुओं को ध्यान में रखा जा रहा है। प्रारंभिक जांच में गले पर निशान देखकर हत्या का मामला लग रहा है। लेकिन हत्या, आत्महत्या और ऑनर किलिंग की संभावनाओं को भी खारिज नहीं किया जा सकता। फिलहाल शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना स्थल पर डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है।ताकि साक्ष्य एकत्रित किए जा सकें। मामले की जल्द ही पूरी सच्चाई सामने आ जाएगी।
- मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव के लिए 23 मार्च तक कराएं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
- पेट्रोल छिड़क कर दवा दुकान में लगाई आग, लाइव CCTV फुटेज वायरल
- अब खुद बेटा निशांत को लांच करने की कसमसाहट में उलझे नीतीश कुमार !
- अब बिहारशरीफ नगर को जाम से मुक्ति दिलाएगी 6.2 किमी लंबी यह सड़क
- चंडी प्रखंड प्रमुख पर हमला, घर में घुसकर मारपीट, चेन-मंगलसूत्र भी छीने, कई परिजन जख्मी