चंडी (नालंदा दर्पण)। बढ़ौना-नूरसराय रेल खंड के कोकलक चक के पास रविवार की रात को एक जघन्य चोरी का मामला सामने आया है। जिसमें चोरों ने रेलवे के हाईटेंशन तार को काटकर लगभग एक किलोमीटर लंबा तार चोरी कर लिया। यह तार 25 हज़ार वोल्ट की करंट से जुड़ा हुआ था, जो रेलवे की सुरक्षा के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण था।
घटना के अगले दिन सोमवार को रेलवे अधिकारियों को सूचना मिली कि चोरों ने रेलवे लाइन से भारी मात्रा में तार काट लिया है। जिसके कारण राजगीर से फतुहा जाने वाली सवारी गाड़ी का परिचालन रद्द करना पड़ा। इस चोरी से रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया और तुरंत तार बदलने का काम शुरू कर दिया गया।
रविवार की रात जब यह घटना घटित हुई तो चंडी थाना क्षेत्र के प्राणचक निवासी कृष्ण पासवान, जो लाइन मैन के पद पर कार्यरत थे, वे फॉल्ट चेक कर रहे थे। इस दौरान वे अचानक करंट प्रवाहित तार की चपेट में आ गए और बुरी तरह से जल गए।
पास के ग्रामीणों ने देखा कि रेलवे लाइन पर आग लगी हुई है और एक व्यक्ति तार में सटा हुआ है। तत्काल उन्हें बचाने की कोशिश की गई और घायल कृष्ण पासवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत नाजुक होने के कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।
इस घटना के बाद रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) और प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और चोरों की तलाश शुरू कर दी। आरपीएफ के एसआई रवि रंजन ने बताया कि चोरी किए गए तार की अनुमानित कीमत लगभग पाँच लाख रुपये है। फिलहाल नए तार की आपूर्ति और जुड़ी मरम्मत का काम जारी है और चोरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
यह घटना न केवल रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था के लिए एक बड़ा सवाल खड़ा करती है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि कैसे चोर तकनीकी रूप से संवेदनशील इलाकों में कार्य करते हैं और बड़ी घटनाओं को अंजाम देते हैं।
- राजगीर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का कोडरमा तक परिचालन शुरु, जानें समय सारणी
- बिहारशरीफ में बनेगा भव्य क्लॉक टावर, नगर को लगाएगा चार चाँद
- इस अधिकार का लाभ उठाएं अभिभावक, प्रायवेट स्कूलों में बच्चों का कराएं मुफ्त नामांकन
- राजगीर के लिए 2024 से बेहतर गोल्डन इयर साबित होगा 2025
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों सम्मानित दिव्यांग गोल्डी का भव्य स्वागत