बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण संवाददाता)। बिहार के राजगीर में पहली बार आयोजित होने जा रहा महिला कबड्डी विश्व कप 2025 (Women’s Kabaddi World Cup 2025) खेल प्रेमियों के लिए एक ऐतिहासिक और रोमांचक पल लेकर आ रहा है। 1 जून से 10 जून 2025 तक राजगीर के राज्य खेल अकादमी परिसर में होने वाले इस टूर्नामेंट में 14 देशों की टीमें अपनी ताकत और कौशल का प्रदर्शन करेंगी। भारत, ईरान, बांग्लादेश, नेपाल, थाईलैंड, हॉलैंड, जापान, पोलैंड, अर्जेंटीना, हंगरी, जर्मनी, केन्या, युगांडा और दक्षिण कोरिया की टीमें इस विश्व कप में हिस्सा लेंगी।
इस महिला कबड्डी विश्व कप 2025 में दर्शकों के लिए सभी मैच निशुल्क होंगे। हालांकि स्टेडियम में प्रवेश के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से टिकट पास प्राप्त करना अनिवार्य होगा। जिन दर्शकों को पास नहीं मिल पाएगा। उनके लिए आयोजकों ने स्टेडियम के बाहर बड़े स्क्रीन पर मैच देखने की शानदार व्यवस्था की है।
बिहार सरकार भी इस आयोजन को यादगार बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है। खिलाड़ियों के लिए आने-जाने, ठहरने, भोजन और अन्य सभी सुविधाओं का प्रबंध किया गया है। टूर्नामेंट के दौरान सभी प्रतिभागियों को उच्च गुणवत्ता वाली सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। ताकि वे बिना किसी चिंता के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर ध्यान केंद्रित कर सकें।
इस मेगा इवेंट के आयोजन के लिए एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। फेडरेशन के महासचिव जितेन्द्र प्राणसिंह ठाकुर और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण ने इस समझौते पर अपने हस्ताक्षर किए।
इस मौके पर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक रविंद्र नाथ चौधरी, क्रीड़ा कार्यपालक आनंदी कुमार, खेल विभाग के सहायक निदेशक संजय कुमार, इंटरनेशनल कबड्डी फेडरेशन के निदेशक तेजस्वी सिंह गहलोत और बिहार कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष कुमार विजय भी उपस्थित थे।
समझौता समारोह में भारतीय महिला कबड्डी टीम की कप्तान सोनाली विष्णु और उप-कप्तान पुष्पा राणा भी शामिल हुईं। दोनों खिलाड़ियों ने इस आयोजन को बिहार और भारतीय कबड्डी के लिए एक सुनहरा अवसर बताया। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण ने सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह और अंग वस्त्र भेंट कर उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर रवीन्द्रण शंकरण ने कहा कि बिहार में पहली बार महिला कबड्डी विश्व कप का आयोजन होना हमारे लिए अत्यंत गर्व और खुशी की बात है। यह टूर्नामेंट न केवल कबड्डी को बढ़ावा देगा, बल्कि बिहार की सांस्कृतिक और खेल विरासत को भी विश्व पटल पर उजागर करेगा। आयोजन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं और इसे विश्वस्तरीय बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
- Khelo India Youth Games: पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, राजगीर में तैयारी तेज
- IPL Big Scam: संभलकर करें आईपीएल ऑनलाइन टिकट बुकिंग
- बिहार खेल विश्वविद्यालय का शैक्षणिक सत्र जुलाई से 3 पाठ्यक्रमों के साथ शुरु होगा
- राजगीर में पुरुष हॉकी प्रतियोगिता की मंजूरी, ₹24 करोड़ स्वीकृत
- Khelo India Youth Games: राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होगा उम्मीदों का नया संगम