बिहारशरीफ में बदमाशों ने एक बड़े प्राइवेट स्कूल के प्रिंसिपल को गोली दी। प्रिंसिपल को गोली उस वक्त मारी गई जब वो अपने स्कूल के छात्रों को जमशेदपुर ले जा रहे थे। इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है ?
क्या है मामला
दरअसल, बिहारशरीफ के खंदकपर के नामी गिरामी सेंट जोसेफ स्कूल के प्रिंसिपल जोसेफ टीटी को बदमाशों ने गोली मारी। गोली उनके कमरे के हिस्से में लगी है। गोली लगने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।
कैसी ही हालत
सेंट जोसेफ स्कूल के प्रिंसिपल जोसेफ टीटी की हालत स्थिर है । वो अब खतरे से बाहर हैं। उनके शरीर से गोली निकाल ली गई है । जोसेफ टीटी का इलाज एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है ।
कौन थे हमलावर
इस बीच जोसेफ टीटी की पत्नी संजना जोसेफ ने गोलीकांड को लेकर बड़ा खुलासा किया है । पीड़ित प्रिसिंपल की पत्नी ने घटना के बारे में बताया कि वारदात के वक्त क्या हुआ था ।क्योंकि संजना जोसेफ वारदात की चश्मदीद भी हैं। जिस वक्त प्रिंसिपल जोसेफ टीटी को गोली मारी गई थी। उस वक्त संजना जोसेफ वहीं मौजूद थीं।
प्रिंसिपल की पत्नी ने क्या बताया
संजना जोसेफ ने नालंदा लाइव को पूरी घटना के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि 26 छात्रों को बस में लेकर जमशेदपुर जा रहे थे। आगे-आगे बस थी और पीछे से कार में जोसेफ टीटी और संजना टीटी बैठी थीं। बस जैसे ही दीपनगर के कासिमचक गांव के पास पहुंची। तो वहां पर भवानी होटल में चाय पीने के लिए रुके।
बाइक से आए थे हमलावर
पीड़ित प्रिसिंपल की पत्नी संजना जोसेफ के मुताबिक, एक बाइक पर तीन हमलावर आए। जिनकी उम्र 22 से 25 साल के बीच है । एक हमलावर ने टोपी पहन रखी थी। दूसरा चादर ओढे हुए था और तीसरी बाइक पर बैठकर इंतजार कर रहा था । वारदात के बाद तीनों बदमाश उसी बाइक पर सवार होकर फरार हो गए।
किसने मारी गोली ?
नालंदा पुलिस जोसेफ टीटी गोलीकांड की जांच कर रही है। पुलिस आसपास के CCTV फुटेज को तलाश रही है । लेकिन सवाल ये है कि बदमाश जोसेफ टीटी की हत्या क्यों करना चाहता था.. जोसेफ टीटी की हत्या के पीछे कौन कौन है ?
कौन हैं जोसेफ टीटी
जोसेफ टीटी वैसे तो मूल रुप से केरल के कन्नूर के रहने वाले हैं । लेकिन पिछले 33 साल से वो बिहारशरीफ में रह रहे हैं । खंदकपर मोहल्ले के सकुनत रोड पर सेंट जोसेफ के नाम से स्कूल चलाते हैं। ये स्कूल बिहारशरीफ का नामी गिरामी स्कूल है । साथ ही रोटरी क्लब तथागत के अध्यक्ष भी हैं।