कतरीसराय (नालंदा दर्पण)। बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद कुछ असामाजिक तत्व अवैध शराब का धंधा कर कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखा रहे हैं। इसी क्रम में कतरीसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहाबाद गांव में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गौशाला से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब और बीयर बरामद की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शाहाबाद गांव के निवासी बून्देल प्रसाद पिता कैलाश प्रसाद के घर के गौशाला में अवैध शराब का बड़ा स्टॉक रखा गया था। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की और मौके से 218 बोतल अंग्रेजी शराब और बीयर बरामद की।
क्या-क्या हुआ बरामद? थानाध्यक्ष सत्यम तिवारी के अनुसार कुल मिलाकर 117.815 लीटर अंग्रेजी शराब और बीयर बरामद की गई है। बरामद शराब में निम्नलिखित ब्रांड्स शामिल हैं-
- ओल्ड मैन थ्री एक्स रम (750 एमएल)- 73 बोतल (54.75 लीटर)।
- ओल्ड मैन थ्री एक्स प्रीमियम रम (750 एमएल)- 46 बोतल (34.5 लीटर)।
- ब्लैक टाइगर व्हिस्की (180 एमएल)- 39 बोतल (7.2 लीटर)।
- एमसी डॉवेल लक्जरी ब्लेंडेड व्हिस्की (375 एमएल)- 19 बोतल (7.125 लीटर)।
- ऑफिसर्स चॉइस ओरिजिनल व्हिस्की (180 एमएल)- 19 बोतल (3.42 लीटर)।
- डिस्रेट स्टैलियन बीयर (500 एमएल)- 22 बोतल (11 लीटर)।
थानाध्यक्ष ने बताया कि मौके से मुख्य आरोपी बून्देल प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई थी। मामले में अन्य संलिप्त लोगों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
- CM निजी नलकूप योजना: किसानों के लिए सुनहरा अवसर, 31 जनवरी तक ऐसे करें आवेदन
- अब कबाड़ बन जाएंगे 15 साल पुराने सभी सरकारी वाहन, RR पर लगी रोक
- 15 दिन में नहीं सुधरे तो ऐसे पेट्रोल पंपों के लाइसेंस रद्द होंगे, DM को जांच के निर्देश
- राजगीर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का कोडरमा तक परिचालन शुरु, जानें समय सारणी
- बिहारशरीफ में बनेगा भव्य क्लॉक टावर, नगर को लगाएगा चार चाँद