नीतीश सरकार का मुसलमानों को तोहफा.. बिहारशरीफ में मुस्लिमों के लिए बनेगा आवासीय स्कूल.. जानिए कहां ?

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुस्लिमों को बड़ा तोहफा दिया है । बिहार सरकार मुस्लिम छात्र छात्राओं के लिए बिहारशरीफ में आवासीय स्कूल बनाने जा रही है । जिसका निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है । इस स्कूल में मुफ्त एजुकेशन और फ्री फूड मिलेगा । यानि बिना पैसे दिए मुस्लिम लड़के लड़कियां मॉर्डन एजुकेशन ले सकते हैं

560 मुस्लिम छात्र करेंगे पढ़ाई
बिहारशरीफ में अल्पसंख्यक छात्रों के लिए जो स्कूल बनाया जा रहा है । वो पूर्णतया आवासीय होगा। इसके निर्माण में 56 करोड़ रुपए खर्च होंगे । स्कूल में 560 मुस्लिम छात्र एवं छात्राएं पढ़ाई कर सकते हैं । खास बात ये है कि इसमें आर्थिक रुप से पिछड़े मुस्लिम छात्र और छात्राओं को प्राथमिकता दी जाएगी

एडमिशन में मुस्लिम रिजर्वेशन
ये स्कूल बिहार अल्पसंख्यक विभाग के द्वारा संचालित किया जाएगा। इस स्कूल में 50 प्रतिशत सीट मुस्लिम छात्राओं के लिए आरक्षित होगी। इतना ही नहीं ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए 75 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है।

हाईटेक होगा मुस्लिम स्कूल
मुस्लिम लड़के लड़कियों को अच्छी और आधुनिक शिक्षा दी जा सके इसके लिए नीतीश सरकार बिहारशरीफ में अल्पसंख्यक स्कूल बनवा रही है। स्कूल में आधुनिक लैब होंगे साथ ही हर वो मॉर्डन फैसिलिटी होगी जो आजकल बड़े बड़े प्राइवेट स्कूल में होते हैं। साथ ही खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए बड़े बड़े मैदान और कल्चर सेंटर भी होंगे ।

बिहारशरीफ में कहां बनेगा स्कूल
मुस्लिम स्टूडेंट्स के लिए बिहार सरकार जो स्कूल बनाने जा रही है। वो बिहारशरीफ में डीटीओ ऑफिस के पास चकरसलपुर में बनाया जा रहा है। जिसके लिए देवीसराय मौजा के चक-रसलपुर गांव में तीन एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया है । स्कूल बिल्डिंग का निर्माण बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड करेगी ।

कब तक निर्माण होगा पूरा
बताया जा रहा है कि अगले दो साल में बिल्डिंग का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा । इसके लिए कुल 37 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी, जिसमें एक प्रिंसिपल , 31 टीचर, एक लाइब्रेरियन और चार अन्य कर्मचारी शामिल होंगे

कैसे होगा एडमिशन
मुस्लिम स्कूल में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 9वीं कक्षा के लिए 14 साल और 12वीं कक्षा के लिए 18 साल की आयु सीमा तय की गई है । एंट्रेस एग्जाम में 100 अंकों के ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे जाएंगे और जिन छात्रों का इसमें चयन हो जाएगा उन्हें मुफ्त में शिक्षा, रहने के लिए फ्री में हॉस्टल और खाने-पीने भी एकदम मुफ्त होगा। इसके अलावा बिहार सरकार उन्हें फ्री में ड्रेस भी मुहैया कराएगी

किसे होगा फायदा
दरअसल, बिहार राज्य अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय योजना के तहत इस स्कूल का निर्माण हो रहा है जिसमें अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र छात्रों को मुफ्त में शिक्षा दी जाएगी । जिसका फायदा मुस्लिमों के साथ साथ बौद्ध, सिख,ईसाई, जैन और पारसी समाज के लोगों को होगा। लेकिन मुस्लिम के अलावा नालंदा में अन्य अल्पसंख्यक समाज के लोगों की संख्या नगण्य है। ऐसे में ज्यादा से ज्यादा बेनिफिट मुस्लिम समाज के लोगों को होगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *