बिहार में इन दिनों प्रचंड ठंड पड़ रही है । कड़कड़ाती ठंड से लोगों का जीना मुहाल गया है । हालांकि स्कूलों को कल से खोल दिया गया है ।
स्कूल की टाइमिंग बदली
पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने 25 जनवरी तक स्कूलों की टाइमिंग बदल दी है । पटना जिले के सभी प्राइवेट औऱ सरकारी स्कूल 25 जनवरी तक सुबह 9 बजे से शाम साढे तीन बजे तक चलेंगे । अब तक जो ट्रेंड रहा है उसके मुताबिक, पटना में जो फैसला होता है बाकी अन्य जिलों में भी वही लागू होता है । ऐसे में माना जा रहा है कि सभी जिलों में 25 जनवरी तक स्कूलों की टाइमिंग यही रहेगी
जिला दंडाधिकारी, पटना द्वारा ठंड के मौसम में बच्चों की स्वास्थ्य-सुरक्षा के दृष्टिकोण से विद्यालयों, आँगनवाड़ी केन्द्रों एवं प्री-स्कूल में सभी कक्षाओं के लिए 25 जनवरी तक पठन-पाठन का समय 9 बजे पूर्वाह्न से 3:30 बजे अपराह्न के बीच ही रखने का निर्देश दिया गया है।@officecmbihar pic.twitter.com/MPij4EP0MC
— District Administration Patna (@dm_patna) January 19, 2025
तीन बार बढ़ी छुट्टी
ठंड की वजह से तीन बार स्कूलों में छुट्टी बढ़ाई गई थी । इससे पहले पटना के डीएम ने (patna DM Order for School) ने 5 जनवरी को आठवीं कक्षा तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को 11 जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी किया था। उसके बाद 12 जनवरी को 15 जनवरी तक स्कूल बंद रखने का आदेश दिया गया । तीसरी बार ठंड को देखते हुए छुट्टी 19 जनवरी तक बढ़ा दी गई थी । लेकिन अब 20 जनवरी से स्कूलों को खोल दिया गया है
ठंड से कब मिलेगी राहत
बिहार में लोगों को अब लग रहा है कि कब ठंड से राहत मिले। शनिवार को धूप खिलने से थोड़ी तो राहत हुई, लेकिन रविवार को एक बार फिर सुबह कोहरे की चादर के साथ हुई . पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले मंगलवार तक राज्य के न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट होने की संभावना है. इसके बाद अगले 3 दिन तक न्यूनतम तापमान में किसी विशेष परिवर्तन का अनुमान नहीं है. 19 और 20 जनवरी को बिहार के अधिकांश जिलों में सुबह के समय हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाए रहने की संभावना है.
26 जनवरी तक राहत संभव
बिहार के मौसम वैज्ञानिक के अनुसार दिन और रात में कड़ाके की ठंड का असर जारी है. क्योंकि 21 और 22 जनवरी को एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा। जिससे पहाड़ों पर बर्फबारी होगी । फिर वो पूर्व की ओर यानि बिहार की ओर बढ़ेगा जिससे और ज्यादा ठंड अनुभव होगा ।
पिछले साल का क्या है पैटर्न
अगर पिछले साल यानी 2024 की बात करें तो उस साल ठंड ने भी लोगों को खूब छकाया था. फरवरी के आखिर तक लोग ठंड की आंख मिचौली से परेशान रहे थे. ऐसे में इस महीने तक लोगों को ठंड कंपकपाती रहेगी