योगीपुर सामुदायिक भवन में 25 गांवों की सुरक्षा के लिए खुला नया पुलिस चौकी

हिलसा (नालंदा दर्पण)। बढ़ते अपराध और स्थानीय व्यापारियों की सुरक्षा की मांग को देखते हुए योगीपुर बाजार स्थित सामुदायिक भवन में एक नए पुलिस चौकी का उद्घाटन किया गया। नालंदा पुलिस अधीक्षक भरत सोनी द्वारा आश्वासन दिए जाने के बाद इस पुलिस चौकी की स्थापना की गई है। माना जा रहा है कि  इससे न केवल क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी, बल्कि व्यवसायियों और आम जनता को भी राहत मिलेगी।

इस नए पुलिस चौकी का निरीक्षण हिलसा अनुमंडल पदाधिकारी प्रवीण कुमार और हिलसा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुमित कुमार ने किया। चौकी प्रभारी पुअनिर राहुल कुमार को विभिन्न आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि योगीपुर बाजार दो थानों के बीच स्थित है। ऐसे में पुलिस को अपराध की सूचना मिलने के बाद पहुंचने में समय लग जाता था। इस कारण यहां के लोगों, खासकर व्यापारियों में असुरक्षा की भावना थी।

योगीपुर पुलिस चौकी के अंतर्गत 25 गांवों को शामिल किया गया है। जिनमें ब्रह्मस्थान, मलावा, नवगढ़, बढ़नपूरा, गुलाब चक, होरिल विगहा और यारपुर प्रमुख हैं। इन गांवों के निवासी अब सीधे इस चौकी में अपनी शिकायतें दर्ज कर सकते हैं। चौकी का उद्देश्य विधि-व्यवस्था को बनाए रखना और इलाके में शांति स्थापित करना है।

योगीपुर और आसपास के इलाकों में बढ़ती आपराधिक घटनाओं से भयभीत व्यवसायी वर्ग के लिए यह चौकी एक बड़ी राहत साबित होगी। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुमित कुमार ने कहा कि अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए चौकी के अधिकारी और कर्मचारी पूरी मुस्तैदी से काम करेंगे।

चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया गया है कि वे फरियादियों के साथ सहयोगात्मक रवैया अपनाएं और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुनें। क्षेत्र में सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए बाजार और आस-पास के इलाकों में नियमित गश्त लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं।

योगीपुर बाजार और आसपास के निवासियों ने इस पहल का स्वागत किया है। उनका कहना है कि अब पुलिस की त्वरित सहायता उपलब्ध होने से न केवल उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा, बल्कि अपराधियों के हौसले भी पस्त होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *