बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहार शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के विशेष आधार पर तबादलों को सुचारू बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। विभाग ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों (DEO) को निर्देश दिया है कि वे स्कूल वार रिक्तियों का पूरा ब्योरा 24 जनवरी तक ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड करें। इस आदेश के बाद पोर्टल पर रिक्तियों का विवरण आना शुरू हो गया है।
सूत्रों के अनुसार इस बार तबादलों का दायरा काफी व्यापक होगा। विभाग ने स्पष्ट किया है कि रिक्तियों की पूरी जानकारी मिलने के बाद ही तबादलों की प्रक्रिया शुरू होगी। हालांकि इससे पहले कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के आधार पर तबादलों को प्राथमिकता दी जा रही है।
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा बहाव 260 विद्यालय शिक्षकों के तबादले कैंसर के आधार पर संभव हैं। विभाग ने इस मामले में अभी तक अपनी अंतिम रणनीति जाहिर नहीं की है। वहीं शिक्षा विभाग ने संकेत दिए हैं कि दूरी के आधार पर तबादलों की प्रक्रिया फरवरी महीने तक पूरी की जा सकती है।
विभाग को कुल 459 आवेदन मिले हैं। जिनमें से 47 आवेदन नियमित शिक्षकों के थे। जांच में पात्र पाए गए 35 शिक्षकों के तबादले पहले ही कर दिए गए हैं। टीआरइ-1 और टीआरइ-2 के तहत कार्यरत 260 विद्यालय शिक्षक और 452 नियोजित शिक्षकों ने कैंसर के आधार पर तबादले का अनुरोध किया था। विभाग अब इन शिक्षकों के आवेदनों की समीक्षा कर रहा है।
ई-शिक्षा कोष पोर्टल विभाग की एक महत्वपूर्ण डिजिटल पहल है, जो स्कूलों में रिक्तियों और शिक्षकों की नियुक्तियों के प्रबंधन को आसान और पारदर्शी बनाती है। इस बार पोर्टल का उपयोग रिक्तियों की सटीक जानकारी अपलोड करने के लिए किया जा रहा है। ताकि तबादला प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की देरी या बाधा न आए।
- सहेली संग कश्मीर घुमने गई युवती को लेकर हुई अपहरण की FIR का खुलासा
- ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड होंगे फर्जी शिक्षकों की निगरानी जांच दस्तावेज
- अब सरकारी अस्पतालों में निजी एजेंसी करेगी पैथो जांच
- करायपरसुराय उपप्रमुख के घर पर गोलीबारी, छुपकर बचाई जान
- सेंट जोसेफ स्कूल के प्रिंसिपल पर जानलेवा हमले का पर्दाफाश, 2 आरोपी गिरफ्तार