नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। नगरनौसा प्रखंड के लोदीपुर, जागो बिगहा, बोधि बिगहा और रामघाट के देवीस्थान में आयोजित माँ भगवती सप्त चण्डी पांच कुण्डीय महायज्ञ एवं भागवत कथा के सातवें दिन गुरुवार को एक भव्य और श्रद्धा से ओत-प्रोत आयोजन हुआ। इस दिन देवी माँ को भक्तों के बीच आशीर्वाद देने के लिए नगर भ्रमण पर निकाला गया।
गुरुवार को दोपहर के समय पूजा मंडप से देवी माँ की प्रतिमा को गाजे-बाजे के साथ सवारी पर सवार कर नगर भ्रमण के लिए रवाना किया गया। देवी माँ के स्वागत हेतु आस-पास के गाँवों के श्रद्धालु बेहद उत्साहित दिखे और पूरे मार्ग में श्रद्धा से उनका स्वागत किया।
देवी माँ लोदीपुर, जागो बिगहा, बोधी बिगहा और रामघाट के प्रमुख रास्तों से होते हुए देर रात तक अपनी यात्रा की और फिर पूजा मंडप में वापस पहुंचीं। इस दौरान रास्ते भर भक्तों ने देवी माँ के चरणों का स्पर्श कर आशीर्वाद लिया और देवी के जयकारे से वातावरण भक्तिमय हो गया।
देवी माँ के नगर भ्रमण के दौरान गांवों में लोग अबीर और गुलाल उड़ाते हुए उनके साथ चल रहे थे। जबकि तीनों गांवों के श्रद्धालुओं ने अपने-अपने घरों के दरवाजों पर रंगोली बनाकर देवी माँ का स्वागत किया। पूरी जगह में उल्लास का माहौल था, और हर कोई देवी माँ के दर्शन के लिए आतुर था।
महायज्ञ के आयोजन में संत शम्भू शरण प्रसाद ने कहा कि देवी माँ की पूजा से मन को शांति मिलती है। वह सभी कष्टों का निवारण करती हैं और भक्तों को सुख-समृद्धि प्रदान करती हैं।
इस भव्य आयोजन में संजय प्रसाद, रामाशीष प्रसाद, राजमणि, दीपक कुमार, राजीव कुमार, बब्लू कुमार, दीपक पांडेय, अरविंद कुमार, संजीव कुमार, भोनू प्रसाद, बिहारी कुमार, रवि कुमार, गोरख प्रसाद, राजेश कुमार, रेखा कुमारी, नीलू देवी, रिंकू कुमारी, सुनीता देवी, आँचला कुमारी सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे।
- बेंच-डेस्क खरीद घोटाला: HM की शिकायत पर DDC ने गठित की जांच टीम
- राजगीर स्टेशन को मिलेगा इंटरनेशनल लुक, बख्तियारपुर-तिलैया रेलखंड होगा डबल
- सहेली संग कश्मीर घुमने गई युवती को लेकर हुई अपहरण की FIR का खुलासा
- ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड होंगे फर्जी शिक्षकों की निगरानी जांच दस्तावेज
- अब सरकारी अस्पतालों में निजी एजेंसी करेगी पैथो जांच