हिलसा (नालंदा दर्पण)। खेल क्षेत्र में सुधार और प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से नालंदा जिले में मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत तीन महत्वाकांक्षी परियोजनाओं पर काम तेज कर दिया गया है। जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में इन परियोजनाओं की प्रगति की जानकारी दी गई और आगे की रणनीति पर चर्चा की गई।
बिंद प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय बिंद में 400 मीटर ट्रैक सहित स्टेडियम निर्माण का कार्य किया जा रहा है। इस परियोजना के लिए कुल 3.75 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया गया है। यह स्टेडियम खिलाड़ियों को आधुनिक सुविधाओं के साथ तैयार करेगा।
हिलसा प्रखंड के रामबाबू उच्च विद्यालय के मैदान में 200 मीटर एथलेटिक्स ट्रैक और आउटडोर स्टेडियम का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इस परियोजना की कुल लागत 2.96 करोड़ रुपए आंकी गई है। यह सुविधा खासकर ग्रामीण क्षेत्रों के एथलीट्स को प्रोत्साहन प्रदान करेगी।
वहीं मौजा देवीसराय में एक एकड़ भूमि पर खेल भवन-सह-व्यायामशाला का निर्माण किया जा रहा है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए 11.75 करोड़ रुपए का निवेश किया जा रहा है। यह भवन खिलाड़ियों के प्रशिक्षण और अभ्यास के लिए अत्याधुनिक उपकरणों और सुविधाओं से सुसज्जित होगा।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि इन तीनों योजनाओं की प्रगति की समीक्षा और स्थलीय निरीक्षण 29 जनवरी 2025 को किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी कार्य समय पर और गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाएं। इस बैठक में जिला खेल पदाधिकारी, संबंधित कार्यपालक अभियंता और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
- बिहार में बनेंगा माडर्न डिजिटल कृषि निदेशालय, जानें खासियत
- बेंच-डेस्क खरीद घोटाला: HM की शिकायत पर DDC ने गठित की जांच टीम
- राजगीर स्टेशन को मिलेगा इंटरनेशनल लुक, बख्तियारपुर-तिलैया रेलखंड होगा डबल
- सहेली संग कश्मीर घुमने गई युवती को लेकर हुई अपहरण की FIR का खुलासा
- ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड होंगे फर्जी शिक्षकों की निगरानी जांच दस्तावेज