हिलसा (नालंदा दर्पण)। आज चिकसौरा थाना क्षेत्र में मद्य निषेध विभाग के कर्मियों द्वारा एक शिक्षक के साथ बेवजह गाली-गलौज एवं मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। घटना के संबंध में शिक्षक सुधांशु प्रसाद ने थानाध्यक्ष को शिकायत दर्ज कराई है।
सुधांशु प्रसाद उ.म. विद्यालय मुर्गियाचक हिलसा नालंदा में शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि वह अपनी रोजमर्रा की दिनचर्या के अनुसार विद्यालय जा रहे थे। जैसे ही वह अपने घर से बाहर निकले कि कमरथू उ. मा. विद्यालय के पास आबकारी विभाग की स्कार्पियो गाड़ी BR-21P-2666 उनके पास रुकी। गाड़ी से उतरकर मद्य निषेध विभाग के दो कर्मी एक महिला और एक पुरुष उनके पास आए और वार्ड संख्या नौ के बारे में पूछने लगे। चूंकि वह इस इलाके के अनजान थे। उन्होंने उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं दी।
इसस गुस्साए कर्मियों में से पुरुष कर्मी ने अपने आप को बड़ा बाबू बताकर सुधांशु प्रसाद से भद्दी-भद्दी गालियां दीं और बिना किसी कारण के उन्हें पीटने लगे। इस दौरान ग्रामीणों ने हल्ला सुना और मौके पर पहुंचकर सुधांशु प्रसाद को बचाया।
सुधांशु प्रसाद ने बताया कि वह विद्यालय जाने के कारण समय की कमी के चलते घटना के तुरंत बाद थाना में आवेदन नहीं दे सके। लेकिन उन्होंने समय मिलते ही चिकसौरा थानाध्यक्ष को लिखित शिकायत सौंप दी। इसके साथ ही उन्होंने नालंदा पुलिस अधीक्षक, हिलसा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और नालंदा जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी शिकायत की प्रतिलिपि भेजी है।
इस घटना ने न केवल शिक्षक को शारीरिक रूप से आहत किया है, बल्कि यह सवाल भी खड़ा किया है कि सरकारी कर्मियों द्वारा कानून के उल्लंघन पर तत्काल कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। फिलहाल चिक्सौरा थाना पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
- बिहार में बनेंगा माडर्न डिजिटल कृषि निदेशालय, जानें खासियत
- राजगीर स्टेशन को मिलेगा इंटरनेशनल लुक, बख्तियारपुर-तिलैया रेलखंड होगा डबल
- बेंच-डेस्क खरीद घोटाला: HM की शिकायत पर DDC ने गठित की जांच टीम
- ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड होंगे फर्जी शिक्षकों की निगरानी जांच दस्तावेज
- सहेली संग कश्मीर घुमने गई युवती को लेकर हुई अपहरण की FIR का खुलासा