दीपनगर व्यापारी लूटकांड का 60 घंटे में पुलिस खुलासा, 3 लुटेरे गिरफ्तार

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। दीपनगर थाना क्षेत्र में एक व्यापारी लूटकांड की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी थी। लेकिन पुलिस ने तेज़ी से कार्रवाई करते हुए मात्र 60 घंटे के भीतर इस मामले का खुलासा कर दिया। पुलिस ने इस मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से लूटी गई रकम, मोबाइल फोन और घटना में इस्तेमाल की गई कार बरामद की है।

बता दें कि 23 जनवरी को परवलपुर थाना क्षेत्र के कल्याणापुर निवासी विजय सिंह नामक एक व्यापारी कंचनपुर किचनी पुल के पास अपराधियों का शिकार बने थे। विजय सिंह की कार को रोककर बदमाशों ने उसका शीशा तोड़ दिया और 2 लाख रुपये नकद एवं एक मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल बन गया था।

घटना की जानकारी मिलते ही दीपनगर थाने में मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर) के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी सहायता और स्थानीय खुफिया जानकारी का उपयोग करते हुए अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी की दिशा में काम किया।

पुलिस ने इस मामले में गया जिले के नीमचक बथानी निवासी मो. अनाम बखो, मो. समीर आलम और नालंदा जिले के बिहार थाना क्षेत्र के छज्जू बगीचा निवासी मो. अरमान को गिरफ्तार किया। इन अपराधियों के पास से पुलिस ने लूटे गए 1 लाख 69 हजार रुपये नकद, 3 मोबाइल फोन और घटना में इस्तेमाल की गई कार बरामद की है।

सदर एसडीपीओ ने प्रेस वार्ता में बताया कि यह अपराध योजना के तहत अंजाम दिया गया था। अपराधियों ने व्यापारी का पीछा कर उसकी कार को सुनसान इलाके में रोका और लूट की वारदात को अंजाम दिया। लेकिन पुलिस की मुस्तैदी और त्वरित कार्रवाई के कारण अपराधी बच नहीं सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *