बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव (ACS) एस सिद्धार्थ ने नालंदा जिले के बिहारशरीफ प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान बिहारशरीफ प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय लालबाग में उन्हें गंभीर लापरवाही का सामना करना पड़ा। स्कूल का मुख्य गेट ताले में बंद मिला। जिससे वहां की अव्यवस्था उजागर हो गई।
ACS ने तत्काल स्कूल की शिक्षिका से ताला खुलवाया और परिसर में प्रवेश कर निरीक्षण शुरू किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक संतोष कुमार ने बताया कि कुल 146 विद्यार्थी उपस्थित थे। स्कूल में 10 शिक्षक तैनात हैं। लेकिन दो शिक्षक इंटरमीडिएट परीक्षा में वीक्षक (सुपरवाइजर) की ड्यूटी पर थे। शिक्षकों की अनुपस्थिति के कारण पढ़ाई पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर ACS (एसीएस) ने प्रधानाध्यापक से जवाब मांगा और निर्देश दिया कि इस तरह की स्थिति दोबारा न हो।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कक्षाओं का जायजा लिया और शिक्षकों से विद्यार्थियों की पढ़ाई को लेकर सवाल-जवाब किए। उन्होंने यह भी देखा कि स्कूल में पढ़ाई की गुणवत्ता कैसी है और छात्रों को कितनी गंभीरता से पढ़ाया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने विद्यालय में मध्याह्न भोजन योजना (मिड-डे मील) की गुणवत्ता की जांच की।
ACS ने यह सुनिश्चित किया कि छात्रों को संतुलित और पौष्टिक भोजन मिले। निरीक्षण के दौरान भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया गया और इसकी मात्रा तथा स्वच्छता की भी समीक्षा की गई।
ACS के औचक निरीक्षण से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। अधिकारियों और शिक्षकों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि विद्यालयों में अनुशासन, स्वच्छता और शिक्षण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस औचक निरीक्षण से जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग सतर्क हो गए हैं और जल्द ही विद्यालयों की व्यवस्था सुधारने के लिए नए कदम उठाने की संभावना जताई जा रही है।
- चमकी बुखार को लेकर हाई अलर्ट जारी, ऐसे करें बचाव
- पटना HC का बड़ा फैसला: JE पद के लिए BTech डिग्रीधारी अयोग्य
- बिहार में बनेंगा माडर्न डिजिटल कृषि निदेशालय, जानें खासियत
- बेंच-डेस्क खरीद घोटाला: HM की शिकायत पर DDC ने गठित की जांच टीम
- राजगीर स्टेशन को मिलेगा इंटरनेशनल लुक, बख्तियारपुर-तिलैया रेलखंड होगा डबल