बिहारशरीफ में बाइक सवार से वसूली करते फर्जी ट्रैफिक दारोगा गिरफ्तार

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। लहेरी थाना पुलिस ने बिहारशरीफ रामचंद्रपुर बस स्टैंड के पास बाइक सवार से वसूली करते एक फर्जी ट्रैफिक दारोगा को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित की पहचान नूरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत नोसरा गांव निवासी संतोष कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से 1800 रुपये की नगदी बरामद की है, जो उसने बाइक सवार युवक से अवैध तरीके से वसूली की थी।

घटना इस्लामपुर के निवासी विपिन कुमार से जुड़ी है। विपिन बाइक से इंटरमीडिएट की परीक्षा देने आ रहा था कि जैसे ही वह रामचंद्रपुर बस स्टैंड के पास पहुंचा तो एक शातिर बदमाश ने खुद को ट्रैफिक दारोगा बताकर उनकी बाइक रोक ली। वह व्यक्ति वर्दी में नहीं था। लेकिन उसने दावा किया कि बाइक पर किस्त बकाया है और इसके चलते 15 हजार रुपये का चालान कटेगा।

जब विपिन कुमार ने इस पर आपत्ति जताई और उनके पास केवल 500 रुपये थे तो शातिर ने वही 500 रुपये ले लिए एवं बाकी की राशि ऑनलाइन मंगाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। इस बीच विपिन ने पुलिस से मदद लेने की कोशिश की और बताया कि परीक्षा की वजह से वह बाइक छोड़ने के लिए विवश थे।

पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर इस मामले की जांच शुरू की, और जैसे ही शातिर ने पुलिस को आते देखा तो वह भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी दरअसल एक रिकवरी एजेंट था और जिस बाइक को उसने रोका था, उस पर 15 हजार रुपये की किस्त बकाया थी। आरोपी के खिलाफ वसूली के आरोप में कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *