राजगीर (नालंदा दर्पण)। पर्यटन नगरी राजगीर का बस स्टैंड काफी समय से बदहाल स्थिति में है। यात्रियों को मूलभूत सुविधाओं के अभाव में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। अब इस बस स्टैंड का सौंदर्यकरण 83 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा। इस कार्य को भवन निर्माण विभाग द्वारा पूरा किया जाएगा और इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के बिहारशरीफ डीपी सुपरिटेंडेंट के अनुसार सौंदर्यीकरण कार्य के साथ-साथ बस स्टैंड की चहारदीवारी का भी निर्माण किया जाएगा। निविदा प्रक्रिया पूरी होते ही निर्माण कार्य आरंभ कर दिया जाएगा।
बता दें कि यह बस स्टैंड लगभग तीन एकड़ क्षेत्रफल में फैला हुआ है। इसका पूर्वी हिस्सा अपेक्षाकृत ठीक स्थिति में है, लेकिन पश्चिमी हिस्सा बेहद जर्जर हालत में है। बस स्टैंड के संपर्क पथ में बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं। जिससे वाहन चालकों और यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
इस बस स्टैंड से गया, नवादा, बिहारशरीफ, पटना, वारिसलीगंज, शेखपुरा और इस्लामपुर जैसे कई स्थानों के लिए प्राइवेट बसें संचालित होती हैं। इसके अलावा राज्य परिवहन निगम की भी पांच बसें इस रूट पर चलती हैं। यहां इलेक्ट्रिक बसों के लिए चार्जिंग प्वाइंट भी उपलब्ध है। जिससे इलेक्ट्रिक बसों का संचालन संभव हो पाता है। साथ ही यहां से छोटी यात्री वाहनों की संख्या भी काफी अधिक है।
फिलहाल, इस बस स्टैंड पर सुविधाओं की भारी कमी है। जिससे यात्रियों और वाहन चालकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। प्रस्तावित सौंदर्यकरण कार्य के बाद यहां यात्रियों को अधिक सुविधा मिलेगी और बस स्टैंड का आधुनिकरण होगा।
- अब बेहद रोमांचक होगा राजगीर-कोडरमा रेल सफर, घने जंगलों और सुरंगों से गुजरेगी ट्रेन
- चमकी बुखार को लेकर हाई अलर्ट जारी, ऐसे करें बचाव
- पटना HC का बड़ा फैसला: JE पद के लिए BTech डिग्रीधारी अयोग्य
- बिहार में बनेंगा माडर्न डिजिटल कृषि निदेशालय, जानें खासियत
- बेंच-डेस्क खरीद घोटाला: HM की शिकायत पर DDC ने गठित की जांच टीम