चंडी (नालंदा दर्पण)। चंडी थाना में चालक के पद पर तैनात पुलिस कांस्टेबल मो. कासिम पर अरवल निवासी एक युवती ने गंभीर आरोप लगाए हैं। एसपी को दिए आवेदन में युवती ने धर्म छिपाकर आरक्षी पर शादी का झांसा देकर प्रेम जाल में फांसने और यौन शोषण का आरोप लगाया है। वर्तमान में कांस्टेबल तेलमर थाना में तैनात हैं। एसपी ने आरोपों की जांच का आदेश दिया, जिसके बाद सर्किल इंस्पेक्टर ने जांच कर अपनी रिपोर्ट वरीय अधिकारी को सौंप दी।
युवती ने बताया कि अरवल में चौकीदार की बहाली निकली थी। इसके लिए वह आवेदन जमा करने पहुंची थी। वहीं उसकी मुलाकात कांस्टेबल मो. कासिम से हुई। वह भी अपने किसी पहचान वाले का आवेदन जमा करने आया था। उसने युवती से अनुरोध किया कि भीड़ ज्यादा है, उसका भी फॉर्म जमा करा दे। युवती ने उसकी मदद कर दी। इसके बाद दोनों होटल में नाश्ता करने गए।
होटल में बातचीत के दौरान कांस्टेबल ने खुद को कासिम पासवान बताया और कहा कि उसकी ऊंचे पदों तक पहुंच है। उसने युवती को भरोसा दिलाया कि छोटी नौकरी के बजाय उसे दरोगा की नौकरी दिला देगा। इसके बाद दोनों के बीच लगातार बातचीत होने लगी।
कांस्टेबल ने शादी का झांसा देकर युवती को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। चंडी के एक उत्सव हॉल में युवती को रखकर उसने शारीरिक संबंध बनाए। बाद में युवती को पटना और अरवल के अलग-अलग होटलों में बुलाकर उसका शोषण किया गया। यह सिलसिला लगभग एक साल तक चलता रहा।
जब युवती ने शादी का दबाव डाला तो आरक्षी ने अपना मोबाइल बंद कर लिया। युवती जब चंडी थाना पहुंची तो पता चला कि उसका प्रेमी कासिम पासवान नहीं, बल्कि मो. कासिम है। उसने अपना तबादला तेलमर थाना में करवा लिया था।
सच्चाई सामने आने के बाद युवती ने एसपी को आवेदन देकर न्याय की मांग की। मामले की जांच सर्किल इंस्पेक्टर को सौंपी गई थी। जिन्होंने अपनी रिपोर्ट वरीय अधिकारी को सौंप दी है। चंडी थानाध्यक्ष के अनुसार करीब चार माह पहले कांस्टेबल मो. कासिम का तबादला तेलमर थाना में हो गया था।
अब देखना यह होगा कि वरीय अधिकारी इस मामले में क्या कार्रवाई करते हैं। युवती को न्याय मिलेगा या नहीं। यह प्रशासन की अगली कार्रवाई पर निर्भर करेगा।
- अब बेहद रोमांचक होगा राजगीर-कोडरमा रेल सफर, घने जंगलों और सुरंगों से गुजरेगी ट्रेन
- चमकी बुखार को लेकर हाई अलर्ट जारी, ऐसे करें बचाव
- पटना HC का बड़ा फैसला: JE पद के लिए BTech डिग्रीधारी अयोग्य
- बिहार में बनेंगा माडर्न डिजिटल कृषि निदेशालय, जानें खासियत
- बेंच-डेस्क खरीद घोटाला: HM की शिकायत पर DDC ने गठित की जांच टीम