Chief Minister Rural Road Scheme: इन 56 ग्रामीण सड़क को मुख्य मार्ग से जोड़ने की तैयारी

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले में मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (Chief Minister Rural Road Scheme) के तहत ग्रामीण इलाकों में कनेक्टिविटी को मजबूत करने की दिशा में जबरदस्त काम तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। इस योजना के अंतर्गत कुल 5,398 किलोमीटर ग्रामीण सड़क को मुख्य सड़कों से जोड़ने के साथ-साथ 56 ग्रामीण सड़कों को भी मुख्य सड़क नेटवर्क से मिलाने की व्यवस्था की जा रही है।

आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 में इस महत्वाकांक्षी योजना को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। विभागीय स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गई है जिससे योजना के कार्यान्वयन में किसी भी प्रकार की बाधा ना आए। ग्रामीण क्षेत्रों की करीब 90 किलोमीटर सड़कों को मुख्य सड़कों से जोड़ने के लिए छूटे वसावन सर्वे एक्ट के तहत विस्तृत सर्वे कार्य भी शुरू कर दिया गया है।

सर्वे के पश्चात एक सत्यापित रिपोर्ट गठित टीम द्वारा ग्रामीण कार्य विभाग को प्रस्तुत की जाएगी। जिसके आधार पर डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार की जाएगी। आगामी वित्तीय वर्ष के प्रारंभ से ही कार्य प्रगति पर लाया जाएगा। इस योजना में न केवल ग्रामीण सड़कों के नेटवर्क को मजबूत किया जाएगा, बल्कि विशेष रूप से निम्नलिखित मार्गों को भी मुख्य सड़कों से जोड़ा जाएगा-

  • हरनौत डिविजन:
    • अमरौरा रोड से अमरौरा पासवान टोला।
    • दरवेशपुर दलित टोला से काथिर रोड।
    • चार आना टोला से मिर्जापूर तालाब।
    • चंडी चैनपुर मोड़ से जमुनापुर टोला।
    • एनएच-ए चैनपुर पुल से छठी घाट से सारथा रोड।
    • नगरनौसा डियांवा रोड से महादलित टोला।
    • कुरथिया रोड सती स्थान से जमुनापुर टोला।
    • मुबारक विगहा, एनएच-31 बिहार बख्तियारपुर रोड से अरौत कलवाहा टोला।
    • लंघुरा रोड से जनकपुर टोला।
    • मोहन खंधा से जनकपुर टोला।
    • चंडी हरनौत एनएच-30ए से गोपी विगहा रविदास टोला।
    • हसनी रोड से पिनिपर टोला।
    • गुलवरिया टोला से डिहिरा यादव टोला।
    • रुपएखाई रोड से रुपएखाई टोला।
    • एनएच-30 ग्रामीण बैंक से नियर स्कूल।
  • हिलसा डिविजन:
    • दामोदरपुर से कोरवाना।
    • हरवंशपुर रोड से कोनियारपुर।
    • हिलसा हरवंशपुर रोड से धूरी तक।
    • शाहपुर मिट्टी कुआं से दामोदरपुर।
    • इंदौत अलिपुर रोड से सरिस्था नगर कालियाचक तक।
  • बिहारशरीफ डिविजन एवं राजगीर डिविजन:
    • अलौदिया गांव से अलौदिया मस्जिद टोला।
    • माहुरी नरहर विगहा से भट्ट विगहा एवं एनएच-31 से कांदोपुर महादलित टोला।

बहरहाल सर्वे टीम ने संबंधित ग्रामीण क्षेत्रों का नक्शा तैयार कर लिया है और जल्द ही सर्वे रिपोर्ट विभाग को सौंप दी जाएगी। इस रिपोर्ट के आधार पर डीपीआर तैयार कर आगामी वित्तीय वर्ष से ही कार्यान्वयन की दिशा में कदम बढ़ाया जाएगा।

इस व्यापक योजना के पूरा हो जाने से ग्रामीण क्षेत्रों की बड़ी आबादी को बेहतर आवागमन की सुविधा मिलेगी। उनके आर्थिक सामाजिक और शैक्षिक गतिविधियों में भी तेजी आएगी। वहीं ग्रामीण इलाकों का मुख्य सड़कों से जुड़ना क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देगा। समग्र राज्य विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *