बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने इंटरमीडिएट और मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 में किसी भी कारणवश शामिल होने से वंचित छात्रों के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है। ऐसे सभी स्टूडेंट्स के लिए विशेष परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिससे उनकी पढ़ाई बाधित न हो और वे उसी सत्र में उच्च शिक्षा के लिए नामांकन ले सकें।
समिति ने स्पष्ट किया है कि यह विशेष परीक्षा उन छात्रों के लिए होगी, जो अपने स्कूल या कॉलेज द्वारा आयोजित सेंटअप परीक्षा में उत्तीर्ण थे। लेकिन शिक्षण संस्थान की लापरवाही के कारण उनके ऑनलाइन आवेदन फॉर्म नहीं भरे जा सके। इसके अलावा परीक्षा केंद्र पर विलंब से पहुंचने के कारण छूटे छात्रों को भी इस विशेष परीक्षा में शामिल होने का अवसर मिलेगा।
अप्रैल में परीक्षा, मई-जून तक आएगा रिजल्टः बिहार बोर्ड ने यह भी घोषणा की है कि इंटर और मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 के परिणाम जारी होने के एक हफ्ते बाद ही इस विशेष परीक्षा की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। यह परीक्षा अप्रैल 2025 में आयोजित होगी और परिणाम मई या अधिकतम जून तक जारी कर दिया जाएगा।
श्रेणी के साथ मिलेगा रिजल्टः BSEB ने यह सुनिश्चित किया है कि इस विशेष परीक्षा में शामिल छात्रों का परीक्षाफल उसी तरह श्रेणी के साथ प्रकाशित किया जाएगा। जैसा कि वार्षिक परीक्षा 2025 के अन्य परीक्षार्थियों का होगा। इस निर्णय से उन छात्रों को बड़ी राहत मिलेगी, जो किन्हीं प्रशासनिक कारणों या तकनीकी समस्याओं के कारण परीक्षा से वंचित हो गए थे।
छात्रों के भविष्य को सुरक्षित करने की पहलः बिहार बोर्ड की इस घोषणा से हजारों छात्रों को फायदा मिलेगा, जो अपनी उच्च शिक्षा की राह में किसी बाधा के कारण पीछे छूट सकते थे। बोर्ड के इस फैसले को छात्रहित में एक सकारात्मक पहल माना जा रहा है। इससे उनकी शिक्षा में किसी प्रकार की देरी न हो और वे समय पर कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में दाखिला ले सकें।