Increasing Crime: यहां घंटो चला चोरों का तांडव,15 लाख की संपत्ति उड़ाए

हिलसा (नालंदा दर्पण)। परवलपुर थाना क्षेत्र (Increasing Crime) अतंर्गत पीलीच गांव में देर रात अज्ञात चोरों ने दो घंटे तक तांडव मचाया और एक घर से 15 लाख रुपये की संपत्ति लूटकर फरार हो गए। इस घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है।

जानकारी के अनुसार पीलीच गांव की रहने वाली अनुराधा देवी के घर को चोरों ने निशाना बनाया। घर के अन्य सदस्य सरकारी सेवा में कार्यरत होने के कारण बाहर रहते हैं। अनुराधा देवी अकेली रहती हैं। इसी बात का फायदा उठाते हुए करीब आधा दर्जन चोरों ने उनके घर में धावा बोल दिया। चोरों ने अनुराधा देवी को कमरे में बंद कर दिया और फिर घर के पांच अलग-अलग कमरों में रखी गोदरेज पेटी और पुराने आलमीरा का ताला तोड़ डाला।

चोरों ने नगदी, सोने-चांदी के आभूषण और अन्य कीमती सामान समेत करीब 15 लाख रुपये की चोरी कर ली। जब अनुराधा देवी ने शोर मचाया तो ग्रामीण जाग गए और मौके पर पहुंचे। गांव वालों ने चोरों को पकड़ने के लिए हवाई फायरिंग भी की। लेकिन बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।

ग्रामीणों ने बताया कि पीलीच गांव में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। इससे लोगों में डर और आक्रोश दोनों है। घटना की सूचना मिलने के बाद परवलपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है। पुलिस आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चला रही है और जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *