“इस क्रूर घटना के सामने आने के बाद इलाके में पुलिस के खिलाफ (Police Crime) रोष बढ़ गया है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर पुलिस का यह रवैया कब तक चलेगा? क्या गरीब और मजदूर वर्ग के लोगों को इसी तरह से पुलिसिया अत्याचार सहना पड़ेगा…?
बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। इसलामपुर थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना (Police Crime) सामने आई है। जिसमें एक युवक ने बिना किसी कसूर के थाने में बंद कर बेरहमी से पिटाई करने और फिर 10 हजार रुपए लेकर रिहा करने का गंभीर आरोप थानाध्यक्ष पर लगाया है।
पीड़ित युवक 31 वर्षीय कोबिल गांव निवासी रंजय कुमार उर्फ पिंटू ने इसकी शिकायत एसपी से की और निष्पक्ष जांच की मांग की है। इस घटना के बाद युवक की शरीर पर पड़े जख्म उसके आरोपों की पुष्टि कर रहे हैं। कमर के नीचे का हिस्सा पूरी तरह काला पड़ चुका है। वहीं पैरों पर भी गहरे निशान देखे जा सकते हैं।
पीड़ित रंजय कुमार के अनुसार वह नगर परिषद के एक संवेदक की निगरानी में वाहनों से टैक्स वसूली का कार्य करता है। इसके बदले उसे प्रतिदिन की मजदूरी मिलती है। विगत एक फरवरी को वह इसलामपुर-राजगीर मार्ग के केवई मोड़ के पास टैक्स वसूल रहा था। तभी बाइक सवार दारोगा सुमन सौरभ वहां पहुंचे और बिना किसी कारण उसे अपने साथ थाने ले गए।
थाने पहुंचते ही उस पर थप्पड़ों की बारिश कर दी गई। जब उसने अपना कसूर पूछा तो कोई जवाब नहीं दिया गया। इसके बाद थानाध्यक्ष के आदेश पर उसे थाने के ऊपर के एक कमरे में ले जाया गया। जहां उसे लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा गया। इस पिटाई में वह बुरी तरह घायल हो गया और बेहोश होने की कगार पर पहुंच गया।
पिटाई के दौरान उसने किसी तरह अपने संवेदक और गांव के जनप्रतिनिधियों को फोन कर घटना की जानकारी दी। जब जनप्रतिनिधि थाने पहुंचे और युवक की रिहाई की मांग की तो थानेदार ने साफ इनकार कर दिया। उसे पूरी रात एक कमरे में भूखा-प्यासा बंद रखा गया।
अगले दिन 10 हजार रुपए लेकर उससे एक बांड लिखवाया गया और फिर रिहा कर दिया गया। जाते-जाते उसे धमकी दी गई कि अगर उसने पिटाई के बारे में किसी को बताया तो अंजाम बुरा होगा।
रिहाई के बाद घायल अवस्था में रंजय कुमार ने इसलामपुर अस्पताल में इलाज कराया। स्थानीय लोगों ने बताया कि जब युवक को अस्पताल ले जाया गया तो उसके शरीर पर पड़े गहरे जख्म देखकर हर कोई सिहर उठा। खासतौर पर कमर के नीचे के हिस्से की हालत देखकर लोगों में आक्रोश फैल गया।
इस पूरे मामले को लेकर युवक ने एसपी से शिकायत की। इसके बाद उन्होंने आरोपों को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच की जिम्मेदारी डीएसपी को सौंप दी है। स्थानीय लोग दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। ताकि आगे से इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
- अब बेहद रोमांचक होगा राजगीर-कोडरमा रेल सफर, घने जंगलों और सुरंगों से गुजरेगी ट्रेन
- चमकी बुखार को लेकर हाई अलर्ट जारी, ऐसे करें बचाव
- पटना HC का बड़ा फैसला: JE पद के लिए BTech डिग्रीधारी अयोग्य
- बिहार में बनेंगा माडर्न डिजिटल कृषि निदेशालय, जानें खासियत
- बेंच-डेस्क खरीद घोटाला: HM की शिकायत पर DDC ने गठित की जांच टीम