इन 9 स्कूलों में लगेंगे सेनेटरी पैड वेंडिंग-डिस्पोजल मशीन

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले में किशोरियों के स्वास्थ्य और स्वच्छता को प्राथमिकता देते हुए महिला एवं बाल निगम ने एक सराहनीय पहल की है। जिले के नौ स्कूलों में सेनेटरी पैड वेंडिंग एवं डिस्पोजल मशीन लगाने का निर्णय लिया गया है। जिसके लिए निगम द्वारा 4.95 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। यह मशीनें फरवरी माह के अंत तक सक्रिय हो जाएंगी।

इस पहल के तहत छात्राओं को स्कूलों में ही निःशुल्क सेनेटरी पैड उपलब्ध कराए जाएंगे और उपयोग के बाद उन्हें सुरक्षित तरीके से नष्ट करने के लिए डिस्पोजल मशीन भी लगाई जाएगी। प्रशासन की ओर से चयनित एजेंसी को जल्द ही कार्यादेश जारी कर दिया जाएगा। जिससे इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया सुचारु रूप से पूरी हो सके।

12 से 18 वर्ष की छात्राओं में स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से इन मशीनों की स्थापना की जा रही है। इस योजना का उद्देश्य मासिक धर्म से जुड़ी स्वच्छता को बढ़ावा देना और छात्राओं को इससे जुड़ी परेशानियों से राहत दिलाना है।

फिलहाल प्रथम चरण में नौ स्कूलों में यह सुविधा दी जाएगी। जिसके बाद जिले के सभी स्कूलों में इसे लागू करने की योजना बनाई जाएगी। जिन स्कूलों में इन मशीनों का इंस्टॉलेशन किया जाएगा। उनमें एसएस बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, कन्या एमएस कमरूद्दीनगंज, कन्या हाईस्कूल सोहसराय, जवाहर कन्या हाईस्कूल, एसएमपीडीएच कन्या विद्यालय, आरएजीयु बालिका उच्च विद्यालय, सूर्या देवी आर्य कन्या माध्यमिक विद्यालय, इस्लामपुर आर्य कन्या माध्यमिक विद्यालय, राजगीर एमएस स्कूल शामिल हैं।

इस पहल से स्कूल जाने वाली छात्राओं को मासिक धर्म के दौरान सुविधा मिलेगी और वे बिना किसी झिझक के अपनी शिक्षा जारी रख सकेंगी। सेनेटरी पैड की उपलब्धता से जहां स्वच्छता सुनिश्चित होगी। वहीं डिस्पोजल मशीन से पर्यावरण को सुरक्षित रखने में भी मदद मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *