बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। जिलाधिकारी (DM) शशांक शुभंकर के निर्देशानुसार नालंदा जिले के विभिन्न प्रखंड कार्यालयों का निरीक्षण किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज उप विकास आयुक्त (DDC) श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर ने रहुई प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सभी अधिकारी एवं कर्मीगण अपने कार्यस्थल पर उपस्थित पाए गए। लेकिन सीडीपीओ (CDPO) कार्यालय में तैनात सात महिला पर्यवेक्षिकाएं अनुपस्थित पाई गईं। इस पर सख्त रुख अपनाते हुए उप विकास आयुक्त ने सभी अनुपस्थित कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा और उनके वेतन पर तत्काल रोक लगाने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी के निर्देश के तहत सभी प्रखंड स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज कराना अनिवार्य किया गया है। निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी बिहारशरीफ एवं सहायक समाहर्ता समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
- अब बेहद रोमांचक होगा राजगीर-कोडरमा रेल सफर, घने जंगलों और सुरंगों से गुजरेगी ट्रेन
- चमकी बुखार को लेकर हाई अलर्ट जारी, ऐसे करें बचाव
- पटना HC का बड़ा फैसला: JE पद के लिए BTech डिग्रीधारी अयोग्य
- बिहार में बनेंगा माडर्न डिजिटल कृषि निदेशालय, जानें खासियत
- बेंच-डेस्क खरीद घोटाला: HM की शिकायत पर DDC ने गठित की जांच टीम