बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। अस्थावां थाना पुलिस ने उगावां गांव में एक शातिर फ्रॉड को गिरफ्तार किया है। उस ठग का नाम चंद्रशेखर प्रसाद है। यह आरोपी बेरोजगार युवाओं से नौकरी देने के नाम पर ठगी करता था। पुलिस को आरोपित के कमरे से चार मोबाइल फोन, तीन पासबुक, एक चेकबुक और 12400 रुपये की नगदी बरामद हुई है।
आरोपित चंद्रशेखर ने सोशल मीडिया पर प्ले ब्वॉय की नौकरी का विज्ञापन प्रसारित किया था। जिसमें बेरोजगारों को नौकरी देने का झांसा दिया जाता था। जब बेरोजगार युवक कॉल करते थे तो वह उनसे रजिस्ट्रेशन और अन्य शुल्क की मांग कर ठगी करता था। इसके अलावा वह एस्कॉर्ट सर्विस का फर्जी विज्ञापन भी फैलाता था। जिसमें होटल में सेक्स सर्विस देने का दावा करता था।
ठगी के शिकार व्यक्ति अक्सर लोकलाज के कारण पुलिस में शिकायत नहीं करते थे, जिससे आरोपी का धंधा चलता रहता था। हालांकि अब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है और उसके मोबाइल व अन्य उपकरणों की जांच की जा रही है। पुलिस अब आगे की कार्रवाई के लिए जांच में जुटी है। ताकि और भी लोगों को इस जालसाजी के बारे में पता चले और उन्हें न्याय मिल सके।
- अब बेहद रोमांचक होगा राजगीर-कोडरमा रेल सफर, घने जंगलों और सुरंगों से गुजरेगी ट्रेन
- चमकी बुखार को लेकर हाई अलर्ट जारी, ऐसे करें बचाव
- पटना HC का बड़ा फैसला: JE पद के लिए BTech डिग्रीधारी अयोग्य
- बिहार में बनेंगा माडर्न डिजिटल कृषि निदेशालय, जानें खासियत
- बेंच-डेस्क खरीद घोटाला: HM की शिकायत पर DDC ने गठित की जांच टीम