हरनौत (नालंदा दर्पण)। प्रयागराज कुंभ मेला से लौटने के दौरान ट्रेन से गिरकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना बंकाघाट स्टेशन के पास हुई, जब 20 वर्षीय राकेश जमादार पानी लेने के लिए ट्रेन से उतरा और दोबारा चढ़ने के दौरान पैर फिसलने से गिर पड़ा।
बताया जाता है कि राकेश हरनौत थाना क्षेत्र के पचौरा गांव का निवासी था। वह 11 फरवरी को प्रयागराज कुंभ मेले में शामिल होने गया था। मेले से लौटते समय वह दानापुर-राजगीर सवारी गाड़ी से घर आ रहा था। जब ट्रेन बंकाघाट स्टेशन पर रुकी तो वह पानी लेने नीचे उतरा।
उसके बाद राकेश जैसे ही ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था, ट्रेन चल पड़ी और संतुलन बिगड़ने से वह गिर पड़ा। गिरने के बाद ट्रेन के पहियों के नीचे आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
जैसे ही राकेश का शव गांव पहुंचा, परिजनों में कोहराम मच गया। पूरे गांव में मातमी माहौल बन गया। राकेश के माता-पिता दिल्ली में मजदूरी करते हैं। बेटे की मौत की खबर सुनते ही वे तुरंत गांव पहुंचे। बेटे का शव देखते ही मां बेसुध हो गई। वहीं पिता फूट-फूटकर रो पड़े। पूरे गांव में शोक की लहर छा गई।
यह हादसा रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं की कमी और यात्रियों की लापरवाही दोनों की ओर इशारा करता है। अगर स्टेशन पर पानी की उचित व्यवस्था होती तो शायद राकेश को उतरने की जरूरत नहीं पड़ती।
बहरहाल, ऐसी घटनाओं से बचने के लिए चलती ट्रेन में चढ़ने या उतरने की कोशिश न करें। स्टेशन पर पानी की बोतल पहले से साथ रखें। रेलवे को स्टेशनों पर पेयजल और अन्य सुविधाएं बढ़ाने की जरूरत है। यात्री सुरक्षा के प्रति जागरूक रहें और सतर्कता बरतें।
- बिहार विकास मॉडलः सांसद ने लिया गोद, मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा कर रही उद्धार
- DM को पड़ा महंगा गलत CCA लगाना, JDU नेता के घर पहुंचाना पड़ा 5 हजार जुर्माना
- विश्व कप महिला कबड्डी टूर्नामेंट टला, पहले होगा खेलो इंडिया गेम्स
- पेपर लीक कांड का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया EOU के लिए बना सिरदर्द
- PDS डीलरों की हड़ताल से गड़बड़ाई व्यवस्था, उपभोक्ताओं में उभरी भूखमरी