सीएम की प्रगति यात्रा से बदली बिहारशरीफ की ट्रैफिक व्यवस्था, इन मार्गों पर नो एंट्री

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के तहत 20 फरवरी को नालंदा आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर हैं। उनके दौरे के मद्देनजर शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह से बदली गई है। प्रमुख मार्गों पर नो-एंट्री लागू की गई है। जबकि वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

बता दें कि सीएम नीतीश कुमार सिलाव प्रखंड के नानंद गांव में 300 विकास योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद बिंद प्रखंड में योजनाओं का निरीक्षण कर समाहरणालय स्थित हरदेव भवन में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे। इस दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और आधारभूत संरचना से जुड़ी योजनाओं पर चर्चा होगी और जिलेवासियों को कई नई सौगातें मिलेंगी।

सीएम के आगमन को लेकर बिहारशरीफ शहर में भारी एवं व्यावसायिक वाहनों के लिए प्रतिबंध लगाए गए हैं। प्रशासन द्वारा जारी सूचना के अनुसार मुख्य मार्गों को प्रतिबंधित कर दिया गया है और वाहनों की आवाजाही के लिए पांच पार्किंग जोन व आठ ड्रॉप गेट बनाए गए हैं।

प्रतिबंधित मार्ग: मामूभगिना से सोहसराय सिंगारहाट मार्ग। सोहसराय हॉल्ट से लोहगानी, शेखाना व एतवारी बाजार मार्ग। नालंदा कॉलेजिएट मोड़ (तिराहा) से अम्बेर मोड़, नई सराय से अम्बेर मार्ग। धनेश्वर घाट से भैंसासुर चौराहा मार्ग। रांची रोड पर हॉस्पिटल चौराहा से एतवारी बाजार तक का मार्ग। शेखाना मोड़ से रहुई रोड व अम्बेर चौक से हॉस्पिटल चौक मार्ग।

वैकल्पिक मार्ग: छोटे सवारी वाहन सोहसराय 17 नंबर, रामचंद्रपुर और कारगिल चौक से प्रवेश कर सकते हैं। सोहसराय 17 नंबर से आने वाले वाहन मोगल कुआं मस्जिद से होते हुए बसार बिगहा के रास्ते बाहर जा सकते हैं। खंदक से आने वाले वाहन बिचली खंदक होते हुए पुल के रास्ते भराव तक जा सकते हैं।

मुख्यमंत्री की यात्रा को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। महत्वपूर्ण स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। सीएम की सुरक्षा को लेकर एंटी-टेरर स्क्वॉड (ATS) और बम निरोधक दस्ता भी मुस्तैद रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *