क्षेत्र में पीछे का रोड का जाल विधायक ने दिया आश्वासन ग्रामीण में प्रफुल्लित।

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बाँका। बेलहर विधानसभा के विधायक मनोज यादव लगातार अपने क्षेत्र के दौर में अपने काफी समर्थकों के साथ लगे रहते हैं। 5 साल के विधायक कल में इनके द्वारा क्षेत्र में कई बड़ी-बड़ी फूल पुलिया ग्रामीण सड़क का इन्होंने जाल बिछाने का काम किया है। बेलहर विधानसभा के आजादी के बाद से जो भी विधायक बने विकास के क्षेत्र में क्षेत्र के लोगों का यह कहना है की विधायक मनोज यादव द्वारा क्षेत्र में जो विकास का कार्य कर रहे हैं। आज तक किसी के द्वारा नहीं किया गया था। इसी दौर में विधायक मनोज यादव द्वारा फूली डूमर प्रखंड में कई करोड़ के लागत से तीन रोड का कार्य प्रारंभ करने जा रहे हैं। जिस गांव के लोग काफी खुशी है और इसी दौर में ग्रामीणों द्वारा विधायक मनोज यादव को क्षेत्र के हर गांव में काफी मान सम्मान स्वागत भाव किया जा रहा है। आज शुक्रवार को विधायक मनोज यादव फुली डूंगर प्रखंड के कई गांव का दौरा किया और गांव में विकास की रोशनी से प्रकाश करने वाले विधायक मनोज यादव द्वारा ग्रामीण कार्य विभाग बांका वन से प्रधानमंत्री सड़क योजना अंतर्गत मेन रोड से नंदकेश्वर दास के घर तक 850 मीटर सड़क की लंबाई लागत 86 लाख 471 रुपया दूसरी योजना है। शिवनारायण डॉलर के घर से चमन लाल यादव घर तक सड़क का निर्माण लंबाई 1 किलोमीटर 800 मी लागत 2 करोड़ 39 लाख 887 रुपया तीसरी योजना है अनिल दास के घर से प्राइमरी स्कूल काली किशनपुर गांव तक सड़क की लंबाई 2 किलोमीटर 950 मी लागत है।

चार करोड़ 19 लाख 791 रुपया इस संबंध में विधायक मनोज यादव से दूरभाष पर संपर्क कर इन योजनाओं की जानकारी ली गई उन्होंने बताया आज ग्रामीण लोगों को प्रधानमंत्री सड़क योजना हो या मुख्यमंत्री सड़क योजना हो गांव के हर गली कस्बे को मुख सड़क से जोड़ने का प्रावधान सरकार के द्वारा चलाई गई है। इसी योजना के तहत बेलहर विधानसभा के तमाम गांव के सड़क को मुख सड़क से जोड़ने का कार्य लगातार जारी है इनके द्वारा मेरे 5 साल के विधायक का समय लगभग अब पूरा होने जा रहा है। क्षेत्र का हर दृष्टिकोण से विकास हो रहा है इस दौरान ग्रामीणों ने भी उनकी काफी प्रशंसा क्षेत्र के विकास को लेकर कर रहे हैं आज के इस कार्यक्रम में क्षेत्र के कई किशनपुर दौर के दौरान इन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सारी योजनाओं की जानकारी दी। इनके द्वारा यह भी कहा गया अगर और कहीं ग्रामीण सड़क टूटी-फूटी या कच्ची सड़क हो तो हमें आप लोग जानकारी दें निश्चित तौर पर उसे रोड को भी बनाने का कार्य में करूंगा मैं क्षेत्र का प्रतिनिधि हूं मेरा उत्तरदायित्व है क्षेत्र का विकास करना। इस मौके पर उनके साथ प्रखंड संघ मुखिया संघ के अध्यक्ष एवं कैथा पंचायत के मुखिया चंदन कुमार , राजेश कुमार, दिलीप यादव, बिंदेश्वरी यादव, शंकर यादव, अनिरुद्ध भगत इसके अलावे भी काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *