सुधिर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बाँका।
बिहार/बाँका। खेसर थाना क्षेत्र अंतर्गत घियाही गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई जिसमें दोनों पक्षों से लोग जख्मी हो गए। सभी जख्मी को इलाज कराने हेतु पुलिस प्रशासन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर पहुंचाया गया। एक पक्ष से मारपीट के दौरान वकील यादव पिता स्वर्गीय सीतो यादव वहीं दूसरे पक्ष के कलावती देवी जख्मी हो गई है। दोनों पक्षों से प्राथमिक की दर्ज करते हुए अभियुक्त बनाया गया है।
थाना अध्यक्ष बलवीर विलक्षण द्वारा बताया गया कि प्रथम पक्ष के आवेदक वकील यादव पिता स्वर्गीय सीतो यादव के द्वारा कलावति देवी पति राजेन्द्रर यादव , रिंकी देवी पति पवन यादव ,बबली देवी पति प्रमोद यादव जब की दुसरी पक्ष से आवेदक कलावति देवी द्वारा प्राथमिकी करते हुए वकील यादव को अभी युक्त बनाया गया है। थाना अध्यक्ष बलवीर विलक्षण द्वारा बताया गया है कि प्राथमिकी के सभी नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। कानुनी प्रकृया करते हुए सभी अभियुक्त गनों को पुलिस अभिरक्षा में बांका न्यायालय भेज दिया गया है।