सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बाँका। प्रखंड जीविका परियोजना सभागार फूललीडुमर में गैर आवासीय तीन दिवसीय सतत जीवी कोपार्जन योजना लाभार्थी का ग्रेजुएशन प्रशिक्षण का शुक्रवार को समापन हो गया। सतत जीवीको पार्जन योजना द्वारा विभिन्न प्रकार के रोजगार कर रही पर 25 लाभार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया।
इस प्रशिक्षण के दौरान सतजिवी कोपार्जन योजना के जिला नोडल पदाधिकारी ऐनी पटेल, जिला सतत जीवीकोपार्जन डीआरपी आतुन सरकार , प्रखंड परियोजना प्रबंधक अंजलि श्रेया , प्रखंड क्षेत्रीय समन्वयक अमित कुमार , प्रखंड साधन सेवी अभिषेक कुमार , सामुदायिक समन्वयक शिव कुमारी , पंचायत साधन सेवी राहुल रंजन , इसके साथ ही जानकी देवी , वीकेन्द कुमार प्रशिक्षण समाप्त के बाद सभी प्रशिक्षण प्राप्त जिवीका मिलाओ को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी जिला नोडल पदाधिकारी ऐनी पटेल के द्वारा वितरण किया गया।