सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बाँका। प्रखंड परियोजना सभागार फुली डूमर में सतातेजीवी कोपार्जन योजना लाभार्थियों का द्वितीय ब्याज ग्रेजुएशन प्रशिक्षण तीन दिनों से चलने वाला आज बुधवार को समाप्त हो गया तीन दिवसीय द्वितीय बैच के चल रहे प्रशिक्षण के लिए 22 लाभार्थियों को प्रखंड परियोजना प्रबंधक अंजलि श्रेया क्षेत्रीय सम्यक मनीष कुमार जिला एस जे वाय नोडल पदाधिकारी अन्य पटेल जिला साधन सेबी मनीष कुमार प्रखंड साधन सेवी अभिषेक कुमार द्वारा प्रशिक्षण समाप्ति के बाद सभी लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र दिया गया।
इस दौरान प्रशिक्षण प्राप्त लाभार्थियों को संगठन के माध्यम से रोजगार रोजगार करते हुए आगे बड़ने को लेकर प्रेरित किया गया इस मौके पर दक्षिणी कोझी पंचायत के साधन से भी सुभाष कुमार, खेसर पंचायत के जानकी देवी , वीकेंद कुमार के अलावे भी अन्य कर्मी उपस्थित थे।