मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट
बेतिया/मझौलिया। स्थानीय रामेश्वर दयाल मध्य विद्यालय परिसर में मझौलिया प्रखंड के पत्रकारों की एक बैठक पत्रकार संजय पांडे की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें सर्वसम्मति से पत्रकार संघ मझौलिया का गठन किया गया और वरिष्ठ पत्रकार सत्येंद्र श्रीवास्तव को अध्यक्ष और संजय पांडे को सचिव मनोनीत किया गया। पत्रकार मनीष कुमार और राजू शर्मा को पत्रकार संघ मझौलिया का संयोजक बनाया गया। कार्यकारिणी सदस्यों में पत्रकार अनिल कुमार शर्मा को कोषाध्यक्ष समेत सदस्यों में उनीत लाल चौरसिया, रवि रंजन पांडे ,राजन कुमार मिश्रा, सुमित कुमार कुशवाहा आदि शामिल है। वही वरिष्ठ पत्रकार शंभू पांडे को संरक्षक मनोनीत किया गया।
अध्यक्ष सत्येंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि स्वच्छ और बेबाक पत्रकारिता के लिए हम सभी पत्रकार पत्रकारिता करेंगे। पत्रकार समाज का दर्पण होता है। समाज में व्याप्त समस्याओं को उजागर करना पत्रकार का पुनीत कर्तव्य होता है। प्रशासन और पत्रकार तथा जनप्रतिनिधि एक ही सिक्के के दो पहलू होते हैं। सचिव संजय पांडे ने कहा कि पत्रकार को किसी भी कीमत पर अपने फर्ज से समझौता नहीं करना चाहिए। माफियाओं और दलालों के सामने घुटने नहीं टेकना है। पत्रकार राजू शर्मा ने कहा कि आए दिन पत्रकारों पर जानलेवा हमला हो रहा है तथा धमकी दी जा रही है। अगर पत्रकार डर गया तो सच्चाई सामने नहीं आ सकती है। उन्होंने प्रशासन से पत्रकारों की सुरक्षा की मांग की पत्रकार संघ मझौलिया के गठन के अवसर पर पत्रकार अनिल कुमार शर्मा, मनीष कुमार ,रवि रंजन पांडे, सुमित कुमार ,राजन कुमार मिश्रा, उनीत लाल चौरसिया आदि पत्रकार उपस्थित थे।
गठन उपरांत उपस्थित पत्रकारों ने यह संकल्प लिया कि निष्पक्ष और पारदर्शिता पूर्ण पत्रकारिता करनी है तथा किसी भी धमकी से नहीं डरना है और पत्रकारों के विरुद्ध कोई भी टिप्पणी करता है तो उसके विरुद्ध कानूनी ढंग से निपटा जाएगा। पत्रकार संघ मझौलिया के गठन की सूचना पाते ही मझौलिया मुखिया सत्य प्रकाश, बखरिया मुखिया कमल पति देवी पति एक बालि राम, बैठनिया भानाचक मुखिया आशा देवी पति दीनानाथ साह, सेनवरिया मुखिया ज्योति श्रीवास्तव पति रिंकू श्रीवास्तव, करमवा मुखिया अरुणा देवी पति मोहन गुप्ता, डुमरी मुखिया प्रियंका यादव पति संतोष यादव, रमपुरवा महनवा मुखिया डॉक्टर चंद्रिका साह, भाजपा नेता हरिशंकर शर्मा हरी ,कमल मुखिया संतोष कुमार तिवारी ,समाजसेवी उपेंद्र कुमार, वरिष्ठ कांग्रेस नेता ब्रह्मानंद पांडे, इजहार हुसैन ,विद्या चरण शुक्ल, माले नेता जवाहर साह, राजद नेता जय लाल यादव, प्रखंड प्रमुख सूक्ता मुखी ,उप प्रमुख नरेश कुमार यादव ,पूर्व प्रमुख सुनैना देवी पूर्व मुखिया सुरेंद्र साह, समिति सदस्य अरविंद कुमार, रंभा देवी पति नारायण यादव ,प्रमोद राम, विक्रम सहनी ,मनोज कुमार राय ,जदयू जिला महासचिव अरुण कुमार ठाकुर आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई और शुभकामना दिया है।