प्रेम प्रसंग में नवालिक लड़की हुई फरार पुलीस ने किया बरामद।

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बाँका।

बिहार/बाँका। फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र अंतर्गत झाझा गांव से एक नवालिक लड़की प्रेम प्रसंग में एक लड़के साथ सोमवार से फरार हो गयी थी। नवालिक लड़की के चाचा झाझा गांव निवासी मनीष कुमार यादव के द्वारा। फुल्लीडुमर थाना में मंगलवार को गायब होने को लेकर फुल्लीडुमर थाना में लिखीत आवेदन देते हुए निवालिक लड़की को बरामद करने को लेकर गुहार लगाया गया था। इसके पूर्व परीजनो द्वारा अपने सभी रिसते दारो के घरों एवं अन्य जगहों पर खोज बिन कर थक हार चुका था इसके बाबजूद ही थाना का शरन लाया गया था फुल्लीडुमर थाना की पुलिस द्वारा इस घटना को लेकर जिले के सभी थाना एवं सीमा वरती थाना को वारलेश के माध्यम से सुचना देने का काम किया गया था। इसी दौरान पुलिस की दबिश इतनी बड गयी थी की पुलिस के हाथों सफलता पाई गयी। फुल्लीडुमर थाना के थानाध्यक्ष बबलु कुमार ने बताया कि फरार निवालिक लड़की को मासुमगंज थाना की पुलिस द्वारा लड़की को बरामद करते हुए फुल्लीडुमर थाना अध्यक्ष को लड़की बरामद कर लेने की सुचना दी गयी। सुचना पाते ही फुल्लीडुमर थाना की पुलीस द्वारा लड़की को मासूमगंज थाना से फुल्लीडुमर थाना लाया गया है बताया गया की लड़की के पिता विशाल देव उड़िसा में रहा करता है। थाना अध्यक्ष ने यह भी बताया की लड़की को गुरूवार को बांका कोर्ट में बयान कराया जायेगा कोर्ट के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *