सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बाँका। प्रखंड सभागार में मंगलवार को वीडियो कृष्ण कुमार के द्वारा प्रखंड आवास सुपरवाइजर एवं प्रखंड के सभी पंचायत के आवास सहायक के साथ एक आवश्यक बैठक करते हुए कई दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में उपस्थित आवास सहायकों को वीडियो कृष्ण कुमार द्वारा निर्देश देते हुए कहा कि वर्ष 2024 एवं 25 में जिन-जिन लाभ को आवास निर्माण को लेकर राशि खाता पर दी गई है। वैसे लाभुक राशि लेकर कार्य नहीं कर रहे हैं तो इसका सर्वे करते हुए वैसे लाभुकों को एक नोटिस निर्गत करते हुए शीघ्र समय सीमा के अंतर्गत आवास निर्माण का कार्य लिए गए। राशि के विरुद्ध में कार्य करें अन्यथा अगर समय सीमा के अंतर्गत लिए गए राशि के विरुद्ध में कार्य अगर नहीं किया है। तो वैसे लाभुकों से राशि वापस लेते हुए कर्म वर दूसरे लाभ को वह राशि देने का निर्देश दिया गया। इस बात को लेकर सभी आवाज निर्माण लाभ को में हड़बड़ी मच गई ह वीडियो कृष्ण कुमार के आदेश को पालन करते हुए सभी अवास सहायक क्षेत्र में जांच करने निकल गए हैं। वीडियो कृष्ण कुमार ने कहा कि राशि लेकर अगर कर्ज लागू नहीं कर रहा है तो जिन आवास सहायक के क्षेत्र में वैसे लागू कहें जो राशि लेकर कार्य नहीं कर रहे हैं। उसे क्षेत्र के आवास सहायक एवं लाभुक पर कारवाही की जायगी।