मधुबनी। राजकीय कृत हरदेव प्रसाद इंटरमीडिएट कॉलेज मधुबनी के पूर्व प्राचार्य पंडित भरत उपाध्याय ने साप्ताहिक श्रीमद् भागवत कथा के आयोजक सुरेंद्र श्रीवास्तव के यहां अपने प्रिय शिष्य नित्यानंद पाठक कथा व्यास के द्वारा सम्मानित होने पर कहा कि- पूर्वजों का आशीर्वाद एवं श्रेष्ठकुल मैं जन्म लिए लोग संस्कारवान होते हैं ,कथा का आयोजन किया जाना कलयुग में दुर्लभ है फिर भी मधुबनी के धरा धाम पर आज सरस, सहज, सरल भाषामें श्रेष्ठ विद्वान द्वारा कथा सुनकर सामान्यजन गदगद हैं , मुझे खुशी हो रही है। इस अवसर पर प्रदीप पांडे, आदित्य पांडे, संतोष सिंह राठौर, सूर्य प्रताप दुबे, अभय मिश्रा, उपेंद्र कुमार श्रीवास्तव सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
श्रेष्ठ शिष्य द्वारा सम्मानित होने पर भावुक हुए गुरु जी
