सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बाँका। प्रखंड के कैथा पंचायत अंतर्गत महादलित टोला तक्कीपुर गांव में दो रोज से चिकन पॉक्स के प्रभाव से बच्चे एवं नौजवान दर्जनों से ऊपर लोग प्रभावित हो चुके हैं। स्थानीय ग्रामीण एवं ग्रामीण चिकित्सक चंदन कुमार के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि चिकित्सा के दौरान तक्कीपुर महादलित टोला मे दर्जनों बच्चे एवं नौजवान चिकन पॉक्स से प्रभावित हो चुके हैं। स्थानीय चिकित्सकों के द्वारा चिकित्सा जारी है। स्थानीय आशा एवं एएनएम के द्वारा इसकी जानकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूली डूमर के चिकित्सा पदाधिकारी को नहीं दिए जाने के कारण यह प्रकोप बढ़ रहा है। प्रभाव आईटी चिकन पॉक्स के परिजनों द्वारा स्थानीय ग्रामीण चिकित्सक से चिकित्सा करने को लेकर लाचार हैं। इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुललीडुमर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर संजीव कुमार सिंह को इसकी जानकारी मिलते ही महादलित टोला तक्कीपुर गांव मेडिकल टीम भेजने की बात कही गई है। इनके द्वारा यह भी बताया गया कि उसे क्षेत्र के संबंधित आशा एवं एएनएम से यह स्पष्टीकरण पूछा जाएगा। किस परिस्थिति में आपके द्वारा संस्थान को इस संबंध में जानकारी प्राप्त नहीं कराया है।