वाल्मीकिनगर से विवेक कुमार की रिपोर्ट…
सीमा जागरण मंच पश्चिमी चंपारण की देखरेख में लगाया गया स्वास्थ्य शिविर।
बगहा/वाल्मीकिनगर। वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के वाल्मीकिनगर गोल चौक, भेड़िहारी कॉलोनी, बाढ़ प्रभावित गांव चकदहवा व संतपुर में रविवार को सीमा जागरण मंच पश्चिमी चंपारण के सहयोग से मां जानकी स्वास्थ्य सेवा यात्रा मिथिला द्वारा गरीबों के लिए नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। पांच पंचायत में लगाए गए निशुल्क जांच चिकित्सा शिविर में 500 से ज्यादा लोगों ने अपनी जांच करा मुफ्त में दवाइयां ली। इस जांच शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर के साथ साथ जेनरल फिजिशियन एवं सर्जन भी शामिल रहे। वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के कई पंचायत में रविवार के दिन एक साथ जांच शिविर का आयोजन किया गया है। प्रत्येक शिविर में पांच पांच विशेषज्ञ डॉक्टरों को जिम्मेवारी सौंप गई है। इससे गरीब वर्ग के लोगों को बहुत राहत मिलेगी। वाल्मीकिनगर में लगाए गए शिविर का नेतृत्व डॉक्टर राज मित्रा कर रहे थे। वहीं स्त्री रोग विशेषज्ञ के रुप में डॉक्टर स्मिता कुमारी को नियुक्त किया गया था। डॉ राज मित्रा ने बताया कि वाल्मीकिनगर में लगाए गए शिविर में 40 महिलाओं सहित 60 पुरुषों ने अपनी जांच कराई। उन्हें उचित परामर्श दे, निशुल्क में दवाइयां वितरण किया गया है।