बगहा/चौतरवा। बगहा एक प्रखंड के सिसवा बसंतपुर पंचायत के धर्मकता में लगी आग में लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक पंचायत के उप मुखिया मुलाजिम गद्दी समेत पांच लोगों का घर जलकर राख हो गया है जिसमे वाजिद गद्दी, साहेब गद्दी, मुसाफिर गद्दी, कलामुद्दी गद्दी शामिल है। वही अग्निपीड़ित उप मुखिया मुलाजिम आलम ने बताया कि आगलगी की घटना विजली के सर्ट सर्किट से हुई है। जिसमे पांच लोगो का घर जलकर राख हो गया है। मौके पर बथवरिया से अग्निशमन की गाड़ी पहुँच कर आग बुझाने में जुटी हुई है। वही मौके पर चौतरवा थाना की पुलिस भी मौके पर पहुँच कर आग बुझाने में स्थानीय लोगों की मदद करने में जुट गई है। खबर लिखे जाने तक आगलगी में हुई क्षति का आंकलन नही हो पाई हैं।
उप मुखिया समेत 5 घर में लगी आग, लाखों की संपत्ति राख।।
