वाल्मीकि नगर से विवेक कुमार सिंह की रिपोर्ट…
ढोलक और मंजीरे के थाप पर नृत्य करते महिलाओं एवं पुरुषों का एक जत्था वाल्मीकि आश्रम पहुंच किया पूजा अर्चन।
वाल्मीकि नगर। वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से सटे वाल्मीकि आश्रम में सोमवार की सुबह नेपाली श्रद्धालुओं एक टीम हनुमान जयंती के अवसर पर ढोलक और मंजीरे के थाप पर भजन नृत्य करता हुआ पहुंचा। नेपाली महिलाओं एवं पुरुषों ने वीटीआर के मुख्य द्वार भजन के साथ नृत्य करता हुआ पैदल ही जटाशंकर मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए वाल्मीकि आश्रम पहुंचा था। नेपाली भक्त मंडली का नेतृत्व कर रही शोभा थापा मगर ने बताया कि हमारा देश भारतीय धर्म और संस्कृति का अनुपालन करता है। हम भी सनातन धर्म के मानने वाले नागरिक हैं। नेपाल से सटे बीहड़ जंगल में स्थित भगवान जटाशंकर और माता सीता की पाताल गमन मार्ग पर हनुमान जयंती के अवसर पर हम लोग पूजा अर्चना कर विश्व शांति के लिए कामना करेंगे। पूजा अर्चना के बाद स्वयं प्रसाद बनाकर श्रद्धालुओं में वितरण किया जाएगा।