सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बाँका। प्रखंड क्षेत्र में बे मौसम आंधी तूफान एवं बारिश ने आम जीवन को प्रभावित किया। वहीं आम के फलों को बर्बाद करते हुए कई गरीबों की आशियाना उड़ा के ले गए जानकारी के अनुसार रविवार के भीषण आंधी तूफान में प्रखंड क्षेत्र के गंगाईयाडी गांव में आदिवासी परिवार के कई घरों को तूफान ने उड़ा कर बर्बाद कर दिया। इस दौरान हिंदिया मरांडी पति गुलाबी मूर्मू सोहनलाल मूर्मू लालू मरांडी आदि लोगों का घर उजड़ जाने से खुले अकास में रहने को लेकर बेबस है इस संबंध अंचल अधिकारी ने बताया कि पिडित परीबारो के द्वारा आवेदन देने पर संबंध राजस्व कर्मचारी से जांच कराते हुए उचित कार्रवाई की जायेगी।