सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बाँका। विद्युत आपूर्ति प्रशाखा पदाधिकारी कनीय अभियंता अभिषेक कुमार पासवान ने अपने बड़ी पदाधिकारी के आदेश के आलोक में बिजली चोरी के खिलाफ गुरुवार को छापामारी अभियान चलाते हुए प्रखंड क्षेत्र के भितिया पंचायत अंतर्गत बरमसिया एवं बंदर चुआ गांव में छापामारी की गई। इस दौरान थापिल तुडी कैलाश हेंब्रम, पार्वती देवी, जगमोहन मिश्रा को इन लोगों के द्वारा विद्युत की आपूर्ति चोरी की जा रही थी। कनीय अभियंता अभिषेक कुमार पासवान ने बताया कि बिजली चोरी में पकड़े गए चारों लोगों के खिलाफ फूली डूमर थाना में जुर्माना लगाते हुए प्राथमिक की दर्ज कराई गई है इस संबंध में थाना अध्यक्ष बबलू कुमार ने बताया कि प्राथमिक की दर्ज की जा चुकी है इस संबंध में आगे की कार्यवाही की जा रही है। इस दौरान थापिल तुडी पर 48506 रुपए कैलाश हेंब्रम पर 18309 रुपए पार्वती देवी पर 27352 रुपए एवं जगमोहन मिश्रा पर 6334 का जुर्माना लगाया गया है।