विधुत विभाग के लापरवाही से एक 13 वर्षीय बच्ची सोनाली कुमारी की गयी जान।

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बाँका। बांका जिले के शंभुगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत भरतशील गांव के राय टोला के सोनाली कुमारी प्रत्येक दिन की तरह शुक्रवार को मध्य विद्यालय भरतशील पड़ने गयी थी। विधालय में छुट्टी होने पर छात्रा सोनाली कुमारी पिता गीरीस राय माता फुलमती देवी अपने घर आने के क्रम में उच्य विधालय भरतशीला के भवन के बगल में एक मई के अंदर तुफान में ही विधुत तार गिरा हुआ था। 24 से 26 घंटा वित जाने के बाद भी ना विधालय के किसी शिक्षक या किसी ग्रामीण ने विधुत विभाग को तार गिरे रहने की सुचना तक नहीं दिया गया। ना ही विधुत विभाग ने ही इसकी सुधी लेने का प्रयास किया। अगर पहले ही इस बात पर ध्यान दिया गया होता तो आज विधालय के छात्रा की जान नहीं जाती।

जानकारी सोनाली कुमारी को विधुत की घटना की जानकारी जैसी पिता गीरीस राय और अन्य परीजनो को लग आनन फानन में सोनाली कुमारी को लेकर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर लाया गया अस्पताल में तैनात डाक्टर शहबाज आलम ने तुरंत आला लगाया और बच्ची सोनाली कुमारी को मृत घोसीत कर दीया। मृत्यु की खबर सुनते ही पिता गिरीश राय माता फुलमती देवी बड़ी बहन पुजा कुमारी छोटी बहन शीबानी कुमारी एवं भाई अकास कुमार एवं अन्य परीजनो का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है। परीजनो के द्वारा इस घटना की मौखीक सुचना शंभुगंज थाना को दिया गया है। घटना शुक्रवार के दिन लगभग 11 से 12 बजे की बिच की है घटना की जानकारी के बाद से विधालय प्रबंधन एवं विधुत विभाग कुछ भी बताने से पिछे भाग रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *