सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट..
बिहार/बाँका। खेसर थाना क्षेत्र अंतर्गत पथलकुडिया गांव की एक 18 बर्ष के युवती अपने रोजी रोटी को लेकर खेसर मुख्य बाजार में स्तिथ श्री बांके बिहारी अस्पताल में कार्य करती है। प्रत्येक दिन अपने गांव पथलकुडिया से आना जाना करती है। 15 जनवरी को बांके बिहारी अस्पताल से कार्य कर वापस घर करीबन 08 बजे जा रही थी की जयोही युवती अपने गांव के ही पानी टंकी के पास पहुंची की पथलकुडिया गांव के ही श्रीकांत यादव पिता ब्रह्मदेव यादव चंदन कुमार उम्र 23 बर्ष पिता नरेश यादव साकीन नीमीयां थाना बेलहर जिला बांका दोनों युवकों द्बारा पीछा करते हुए भद्दी-भद्दी बातों को बोल कर सुनाने लगा। जब युवती द्बारा जब इसका विरोध जताया तो श्रीकांत यादव और चंदन यादव के द्बारा मार पिट भी किया। साथ धमकी भी दिया गया की अगर थाना में केश करेगी तो जान से मार दैंगे। युवती द्बारा घटना की जानकारी अपने परीजनो को दिया युवती दुसरे दिन सुबह अपने पिता के साथ खेसर थाना पहुंच कर दोनो के विरुद्ध एक लिखित आवेदन देकर अभियुक्त बनाया गया है। इस संबंध में जब थानाध्यक्ष बलवीर विलक्षण से जान कारी लेने पर बताया गया है युवती द्बारा एक लिखित आवेदन घटना के संबंध दिया था। दिये गये आवेदन के आलोक में घटना के संबंध में पता लगाया तो मामला सही संज्ञान में आया। इसके बाबजूद श्रीकांत यादव एवं चंदन यादव को अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज 18 जनवरी 2025 को कर दीया गया है। थाना अध्यक्ष बलवीर विलक्षण ने बताया कि दोनों अभियुक्त को शीघ्र गिरफ्तार भी कर लिया जायगा।