आवास योजना के नाम पर फर्जी कॉल, सूची में नाम दर्ज कराने को लेकर ठगी शुरू, ठग मांग रहे है रुपये हो जाएं सावधान :- बीडीओ वरुण केतन।

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट

बेतिया/मझौलिया। प्रधानमंत्री आवास योजना के चयन को लेकर कर्मियों द्वारा किये जाने वाले सर्वे की भनक लगते ही ग्रामीण क्षेत्रों में आवास योजना की सूची में नाम दर्ज कराने के नाम पर अवैध वसूली का धंधा परवान चढ़ने लगा है । ताजा मामला मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के बैठनिया भानाचक ,व करमवा पंचायत सहित विभिन्न पंचायतों में विभिन्न नंबरों से फोन करके आवास योजना में नाम जोड़ने तथा जॉब कार्ड बनवाने के नाम पर पैसा का मांग किया जा रहा है । जिसको लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी वरुण केतन ने बताया कि फर्जी कॉल एवं अफवाहों से बचे इनके झांसे में नही आवे । किसी भी प्रकार का ओटीपी शेयर नहीं करें। किसी भी तरह के समस्या हो तो हमसे संपर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *