सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट…
बिहार/बाँका। विद्युत चोरी के सूचना के आधार पर छापामारी के दल गठन करते हुए विद्युत आपूर्ति शाखा फुल्लीडुमर के कनीय अभियंता अभिषेक कुमार पासवान के द्वारा बुधवार को फूली डूमर थाना क्षेत्र के दूध घटिया गांव में छापामारी की गई। जहां अवैध रूप से टोक लगाकर तीन लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा गया। जिसमें विजय मुर्मू पिता राजकुमार मुर्मू पर 11154 मुन्ना मुर्मू पिता लालू मुर्मू पर 6151 एवं नीलम देवी पति स्वर्ग की कैलाश मुरमुर पर 18011 का जुर्माना लगाया गया। वही फुली डूमर मुख बाजार में छापेमारी दल के द्वारा मुकेश तुडी पिता स्वर्गीय प्रसादी तुडी को अवैध रूप से टोका लगाकर बिजली चोरी करते पकड़ा गया।
जिस पर 15 हजार 80 रुपए खजुर बना लगाया गया इस बात की जानकारी विद्युत कनीय अभियंता अभिषेक कुमार पासवान ने बताया कि फूली डूमर थाना में लिखित आवेदन देते हुए प्राथमिक की दर्ज कराई गई है। इस बात को लेकर अवैध तरीके से विद्युत जलाने बाले उपभोक्ताओं में हलचल पैदा हो गई है। वही इस संबंध में थानाध्यक्ष बबलू कुमार द्वारा बताया गया। कि विद्युत विभाग के कनीय अभियंता द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में चार व्यक्तियों पर विद्युत चोरी के संबंध में प्राथमिक की दर्ज कर दी गई है।