बेतिया। सड़क सुरक्षा माह-2025 के तहत आज बस स्टैंड, बेतिया के परिसर में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। नेत्र जांच शिविर में विभिन्न बसों के सैकड़ों चालकों एवं कंडक्टरों के नेत्र की जांच की गयी एवं उन्हें चिकित्सीय परामर्श भी दिया गया। जिला परिवहन पदाधिकारी अरूण प्रकाश द्वारा बताया गया कि सड़क सुरक्षा माह 2025 के तहत चरणवार/तिथिवार विभिन्न प्रकार के सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला परिवहन विभाग का उदेश्य दुर्घटना की संख्या में कमी लाना एवं सड़क सुरक्षा के नियमों को जन-जन तक पहुंचाते हुए लोगों को जागरूक करना है।
उन्होंने बताया कि जन-जागरूकता के साथ-साथ यातायात नियमों का सख्ती के साथ अनुपालन भी कराया जा रहा है ताकि दुर्घटनाओं की संख्या में कमी लायी जा सके। निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में जिला परिवहन पदाधिकारी अरूण प्रकाश सहित एमवीआई, इएसआइ, नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर सहित जिला परिवहन कार्यालय के कर्मी आदि उपस्थित थे।