सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट…
बिहार/बाँका। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर खेसर बाजार में शाहिद शीतल प्रसाद गुप्ता के स्मारक के पास झंडो तोलन कार्यक्रम के बाद संध्या 6:00 बजे से 9:00 बजे रात्रि तक साहित्य परिषद खेसर की ओर से कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसका संचालन साहित्य परिषद खेसर के संयोजक एवं कवि सेवानिवृत्ति प्राचार्य रामानंद पंडित के द्वारा किया गया कवि गोष्ठी में कई प्रखंडों के हास्य कवि व्यंग्य कवि के अलावे अन्य प्रकार के कवि उपस्थित हुए आये हुए सभी कवियों को शहिद के पौत्र ओमप्रकाश भगत द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया वही कवियों द्वारा अपने कविताओं को प्रस्तुत करते हुए उपस्थित सभी श्रोताओं को खूब हंसाया इस मौके पर कविरामानंद पंडित अशोक भगत बासुकी प्रसाद भगत सतीश चंद्र सत्यनारायण पंडित अशोक झंझझटी चंद्र मोहन प्रसाद उदय बिहार अशोक आत्मदर्शी इसके साथ ही काफी सं में श्रोतागण उपस्थित थे।