गणतंत्र दिवस के अवसर पर ‘काव्य गोष्ठी’ का हुआ सफल आयोजन, डॉ शकील मोईन के आवास पर हुआ आयोजन।

बगहा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर रविवार दोपहर बगहा दो न्यू कॉलोनी तिवारी मार्केट में मशहूर शायर डॉ शकील मोईन के आवास पर भव्य ‘काव्य गोष्ठी’ कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम का आयोजन ‘चंपारण सझा आदमी मंच’ द्वारा किया गया। जिसमें बगहा नगर के बुद्धिजीवी, नेता और गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संयोजन नामचीन शायर डॉक्टर शकील मोईन द्वारा, कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला कॉलेज के प्राचार्य डॉ अरविंद तिवारी ने की, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि में बगहा नगर परिषद के सभापति प्रतिनिधि पति पप्पू गुप्ता, कार्यक्रम का संचालक अविनाश पांडे ने किया। कार्यक्रम दो सत्रों में चला। पहले सत्र में सत्र के आरंभ में स्वागत , अंग वस्त्र एवं माल्यार्पण किया गया। डॉक्टर अरविंद तिवारी और पप्पू गुप्ता ने मंच के अध्यक्ष डॉ शकील मोईन एवं मच के सचिव चंद्रभूषण शांडिल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को डॉक्टर अरविंद नाथ तिवारी और सभापति प्रतिनिधि पति पप्पू गुप्ता द्वारा माला पहनकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में जेडीयू नेता दयाशंकर सिंह और राकेश सिंह, बीजेपी नेता मनोज कुमार सिंह, आरजेडी नेता आलमगीर रब्बानी, जन सुराज के नेता चुन्नू पाण्डेय, भारतीय रेल कामगार यूनियन नेता जय कुमार प्रसाद, बगहा स्टेशन अधीक्षक सुबास पाण्डेय, बगहा रेल वाणिज्य निरीक्षक डॉ तबरेज़, शिक्षक नेता कैयूम अंसारी एवं नामवर संचालक दीपक राही ने अपने अपने उदगार व्यक्त किए।

दूसरे सत्र में भव्य ‘काव्य गोष्ठी’ आयोजित हुई। जिसमें कविगणों सर्वश्री हरिद्वार मस्ताना, दयाशंकर साह, घनश्याम बादल, मुफ्ती गियासुद्दीन, मिथलेश उपाध्याय, चन्द्रभूषण शांडिल्य, अविनाश पाण्डेय और डॉ शकील मोईन ने,अपनी अपनी रचनाओं से समां बाधा। इस कार्यक्रम में विचारोपरांत यह निर्णय लिया गया कि जाड़े की समाप्ति के पश्चात बगहा और प्रदेश के गौरव देश के नामचीन शायर डॉ शकील मोईन की साहित्यिक सेवा के पचास साल पूर्ण होने की खुशी में, एक भव्य आयोजन ऑल इंडिया कवि सम्मेलन सह मुशायरा , बगहा में आहूत होगा। साथ ही वाल्मिकीनगर के मुखिया पन्ना लाल के अनुरोध पर एक भव्य साहित्यिक परिचर्चा, वाल्मिकीनगर में की जाएगी । इस की तैयारी “चंपारण साझा अदबी मंच”के सचिव चंद्रभूषण शांडिल्य, उपस्थित विद्वानों के परामर्श से होगा। इस मौके वाल्मीकि नगर मुखिया पन्नालाल, पत्रकार शादमान शकील हैदर, पत्रकार दिलीप दुबे आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *