सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट….
बिहार/बाँका। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत डोमो डीह गांव में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मगही काली पूजा के शुभ अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के अवसर पर वतन चीख उठा आयोजित कार्यक्रम का फिता काट कर जिला परिषद सदस्य सह जिला परिषद सदस्य संघ के राज्य स्तरीय अध्यक्ष विश्वजीत दीपांकर द्वारा फिता काट कर उद्घाटन किया गया उद्घाटन समारोह के बाद सभा को संबोधित करते हुए जीप सदस्य ने कहा की इस मेले में आयोजन प्रति वर्ष करते आ रहे हैं। चार दिवसीय माघी काली पुजा के पहले दिन मूर्ति की प्रतिष्ठा की गई साथ में अखंड पाठ की शुरुआत हुई पूजा के दूसरे दिन प्रवचन संकीर्तन का आयोजन किया गया जबकि 30 जनवरी को दिन में प्रवचन 31 जनवरी को मां की प्रतिमा का विसर्जन होगा। जिला परिषद सदस्य द्वारा मां के चरणों में प्रणाम कर जिले वासियों एवं ग्राम वासियों की सुख समृद्धि की कामना की मां की पूजा अर्चना करने से हमारे शत्रुओं का संघार करती है इस मौके पर अध्यक्ष बालमुकुंद राव सचिव जय नंदन यादव बृजेश यादव कोसा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव मुन्ना यादव अभिनंदन यादव मुखिया बनवारी तांती पप्पू यादव वार्ड सदस्य राजेश यादव डॉक्टर सत्यजीत कुमार जितेंद्र कुमार जितेश कुमार जितेश पंजीयारा अमासी चौधरी कई गणमान्य लोगों उपस्थित थे।