सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट…
बिहार/बाँका। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर में शनिवार को सभी एएनएम के साथ मासिक समीक्षा बैठक प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर संजीव कुमार सिंह के अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में उपस्थित सभी एक एन एम को प्रभारी द्बारा निर्देश दिया गया कि संस्थागत प्रसव, महिला बंध्याकरण, एन सी डी , मुख्य मंत्री कन्या उत्थान योजना ,आदी अन्य बातों का भी समीक्षा करते हुए निर्देश दिया गया कि शत प्रतिशत संस्था गत प्रसव करना सुनिश्चित करेंगे। इस बैठक में प्रभारी के अलावे डबलु एच ओ मुनीटर ने नियमित टीकाकरण के बारे में भी विस्तार से एक एन एम को जानकारी दिया गया। बैठक में बि एच एम विकास कुमार बि सी एम् रोहित कुमार डाटा आपरेटर प्रितम कुमार उर्फ विक्कु साथ ही सभी एक एन एम एवं आशाफेसीलेटर उपस्थित थे।